न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Fri, 26 Nov 2021 10:11 AM IST
सार
त्योहार खत्म होते ही देश में कोरोना वैरिएंट के नए-नए मामले फिर से सामने आने लगे हैं। नए वैरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में 488 लोगों की गई जान, 10 हजार नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना जांच
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़े मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 549 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 488 लोगों की जान चल गई। इस दैरान 9 हजार 868 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। हालांकि, एक्टिव केस की संख्या अब भी 1 लाख दस हजार से ज्यादा है ।
पिछले 9 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मृत्यु दर में 121 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। 15 नवंबर को देशभर में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी तो वहीं 23 नवंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 437 तक पहुंच गया।