वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉन्ट्रियल
Published by: सुभाष कुमार
Updated Fri, 21 Jan 2022 08:07 PM IST
सार
तलाशी अभियान में इस परिवार के शव कनाडा की ओर मिले, जो कि अमेरिकी सीमा से केवल 9 से 12 मीटर की दूरी पर थे।
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बताया कि चार लोगों के शव, एमर्सन के पास अमेरिका/कनाडा सीमा के कनाडाई हिस्से में पाए गए। इनमें दो वयस्क, एक किशोर व एक शिशु शामिल है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि मृतकों को भारत का एक परिवार माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। आरसीएमपी की सहायक आयुक्त जेन मैकलेची ने पत्रकारों से कहा, मैं जो बताने जा रही हूं वह सुनने में बहुत मुश्किल और पूरी तरह एक दिल दहलाने वाली त्रासदी है। उन्होंने बताया कि इन चारों के शव बर्फीले तूफान और अंधकार के बीच ठंड से जम गए, जिनकी पहचान की जा रही है। एक दिन पूर्व इसी रास्ते से 47 वर्षीय एक शख्स को मानव तस्करी के आरोप में अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके साथ बिना दस्तावेज के दो भारतीय भी शामिल थे।
11 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा था परिवार
भारत से बिना दस्तावेज कई नागरिक कनाडा होते हुए अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करते हैं। यह मार्ग काफी दुर्गम है और मौसम की विभीषिका से भी दो चार होना पड़ता है। यहां मानव तस्कर रकम लेकर इन्हें अमेरिका में दाखिल कराते हैं। मौजूदा घटना को भी इसी संदर्भ से जोड़ा जा रहा है। अनुमान जताया गया है कि यह परिवार 11 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहा था।
बैग में मिले कपड़े, डायपर और खिलौना
अमेरिकी पुलिस ने एक दिन पूर्व जिस मानव तस्कर को गिरफ्तार किया था उसने बताया था कि वह चार लोगों के परिवार को ले जा रहा था लेकिन यह परिवार रास्ते में ही अलग हो गया। गिरफ्तार शख्स के पास उनका एक बैग था जिसमें कपड़े, एक डायपर और एक खिलौना तथा बच्चों के सामान थे। कनाडा के जन सुरक्षा मंत्रालय ने इन चारों की मौत पर दुख जताया है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख
पूरे मामले पर भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका-कनाडा सीमा पर 4 भारतीय नागरिकों की मौत की खबर से स्तब्ध हूं। अमेरिका और कनाडा में हमारे राजदूतों से मामले पर तत्काल जवाब देने को कहा गया है।