एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Mon, 25 Oct 2021 07:40 AM IST
सार
पूरे शो में गंथर( जेम्स माइकल) को रेचल(जेनिफर एनिस्टन) से एक तरफा प्यार रहता है और वह हमेशा ये ही ख्वाब देखता है कि एक दिन शायद रेचल भी उससे प्यार करने लगेगी।
जेम्स माइकल टाइलर
– फोटो : सोशल मीडिया
हॉलीवुड के 90 के दशक के मशहूर टीवी शो फ्रेंड्स में गंथर का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेम्स माइकल टाइलर का बीती रात निधन हो गया। जेम्स ने 59 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। साल 2018 में जेम्स को चौथे स्टेज के प्रोस्टेट कैंसर की जानकारी मिली थी। उन्होंने जून में बताया था कि वो कीमोथैरेपी करवा रहे हैं। इस साल हुए फ्रेंड्स रीयूनियन में जेम्स जूम के जरिए जुड़े थे। ब्राइट ने ट्वीट किया, ‘जेम्स माइकल टाइलर यानि कि हमारे गंथर का कल रात निधन हो गया। वह एक बेहद ही शानदार व्यक्ति थे जिन्होंने अपने अंतिम दिन दूसरों की मदद करने में बताए। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, गंथर हमेशा जीवित रहेगा।’
जेम्स के मैनेजर ने कहा कि, ‘दुनिया उन्हें फ्रेंड्स शो के सातवे फ्रेंड के रूप में जानती है लेकिन जेम्स एक अभिनेता, संगीतकार, कैंसर जागरुकता अधिवक्ता और एक प्यारे पति थे’। फ्रेंड्स शो में जेम्स ने गंथर नाम के एक वेटर का रोल निभाया था जो सेंट्रल पर्क कॉफी शॉप में काम करता है। पूरे शो में गंथर को रेचल(जेनिफर एनिस्टन) से एक तरफा प्यार रहता है और वह हमेशा ये ही ख्वाब देखता है कि एक दिन शायद रेचल भी उससे प्यार करने लगेगी। शो में गंथर के यानि माइकल के रहने से काफी मजेदार पल देखने को मिले थे। जेम्स ने इसके अलावा सबरीना द टीनेज विच और सक्रब्स में भी काम किया है।
विस्तार
हॉलीवुड के 90 के दशक के मशहूर टीवी शो फ्रेंड्स में गंथर का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेम्स माइकल टाइलर का बीती रात निधन हो गया। जेम्स ने 59 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। साल 2018 में जेम्स को चौथे स्टेज के प्रोस्टेट कैंसर की जानकारी मिली थी। उन्होंने जून में बताया था कि वो कीमोथैरेपी करवा रहे हैं। इस साल हुए फ्रेंड्स रीयूनियन में जेम्स जूम के जरिए जुड़े थे। ब्राइट ने ट्वीट किया, ‘जेम्स माइकल टाइलर यानि कि हमारे गंथर का कल रात निधन हो गया। वह एक बेहद ही शानदार व्यक्ति थे जिन्होंने अपने अंतिम दिन दूसरों की मदद करने में बताए। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, गंथर हमेशा जीवित रहेगा।’
जेम्स के मैनेजर ने कहा कि, ‘दुनिया उन्हें फ्रेंड्स शो के सातवे फ्रेंड के रूप में जानती है लेकिन जेम्स एक अभिनेता, संगीतकार, कैंसर जागरुकता अधिवक्ता और एक प्यारे पति थे’। फ्रेंड्स शो में जेम्स ने गंथर नाम के एक वेटर का रोल निभाया था जो सेंट्रल पर्क कॉफी शॉप में काम करता है। पूरे शो में गंथर को रेचल(जेनिफर एनिस्टन) से एक तरफा प्यार रहता है और वह हमेशा ये ही ख्वाब देखता है कि एक दिन शायद रेचल भी उससे प्यार करने लगेगी। शो में गंथर के यानि माइकल के रहने से काफी मजेदार पल देखने को मिले थे। जेम्स ने इसके अलावा सबरीना द टीनेज विच और सक्रब्स में भी काम किया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Entertainment News, Entertainment News in Hindi, Friends, friends gunther, frinds james micheal tyler, gunther, gunther and rachel, gunther and ross, gunther death, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, james michael tyler, गंथर, जेम्स माइकल टाइलर, फ्रेंड्स
-
Aryan Khan Drugs Case: अनन्या पांडे को एनसीबी का समन, आज तीसरी बार अभिनेत्री से होगी पूछताछ
-
-
सोशल मीडिया: पैपराजी को अजीबोगरीब पोज देने से ड्रग्स मामले तक, इस हफ्ते ट्रोलिंग का शिकार हो गए ये सितारे