Sports

थॉमस और उबेर कप: प्रणीत व साइना करेंगी टीम की अगुवाई, सिंधू को आराम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 06 Sep 2021 10:05 AM IST

सार

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने थॉमस व उबेर कप के लिए दस-दस जबकि सुदीरमन कप के लिए 12 सदस्यीय टीम घोषित की। 

ख़बर सुनें

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत डेनमार्क में नौ से 17 अक्तूबर के बीच होने वाले थॉमस और उबेर कप में भारत की महिला और पुरुष टीमों की अगुवाई करेंगे। टीम में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू नहीं हैं उन्हें विश्राम दिया गया है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने थॉमस व उबेर कप के लिए दस-दस जबकि सुदीरमन कप के लिए 12 सदस्यीय टीम घोषित की। 

थॉमस कप की टीम : 
बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, किरन जॉर्ज, समीर वर्मा, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन, कृष्णा प्रसाद, विष्णु वर्धन। 

उबेर कप की टीम : 
साइना नेहवाल, मालविका बंसोड़, अदिति भट्ट, तनसीम मीर, तनीषा क्रैस्टो, रुतुपर्णा पांडा, अश्विनी, पोनप्पा, एन सिक्की रेड्डी, गायत्री, टी जॉली।

सुदीरमन कप की टीम :

  • पुरुष : श्रीकांत, प्रणीत, सात्विक, चिराग, ध्रुव, अर्जुन।
  • महिला : मालविका, अदिति, तनीषा, रुतुपर्णा, अश्विनी, सिक्की।

विस्तार

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत डेनमार्क में नौ से 17 अक्तूबर के बीच होने वाले थॉमस और उबेर कप में भारत की महिला और पुरुष टीमों की अगुवाई करेंगे। टीम में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू नहीं हैं उन्हें विश्राम दिया गया है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने थॉमस व उबेर कप के लिए दस-दस जबकि सुदीरमन कप के लिए 12 सदस्यीय टीम घोषित की। 

थॉमस कप की टीम : 

बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, किरन जॉर्ज, समीर वर्मा, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन, कृष्णा प्रसाद, विष्णु वर्धन। 

उबेर कप की टीम : 

साइना नेहवाल, मालविका बंसोड़, अदिति भट्ट, तनसीम मीर, तनीषा क्रैस्टो, रुतुपर्णा पांडा, अश्विनी, पोनप्पा, एन सिक्की रेड्डी, गायत्री, टी जॉली।

सुदीरमन कप की टीम :

  • पुरुष : श्रीकांत, प्रणीत, सात्विक, चिराग, ध्रुव, अर्जुन।
  • महिला : मालविका, अदिति, तनीषा, रुतुपर्णा, अश्विनी, सिक्की।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

13
Desh

Teachers Day 2021: डॉ. राधाकृष्णन ने अपना जन्मदिन अध्यापकों को क्यों समर्पित किया, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी…

To Top
%d bloggers like this: