न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अगरतला
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 24 Nov 2021 10:24 AM IST
सार
त्रिपुरा में 25 नवंबर को निकाय चुनाव होने हैं। इससे पहले बागी विधायक सुदीप रॉय ने अपील की है कि लोग अपने मतदान का प्रयोग करें और गुंडों को जवाब दें।
सुदीप रॉय बर्मन (फाइल फोटो)
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
भाजपा के बागी विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने एक बार फिर सीएम बिप्लव कुमार का नाम लिए बिना उन पर हमला किया है। त्रिपुरा में राजनैतिक हिंसा पर सुदीप रॉय ने एक बयान में कहा कि त्रिपुरा में एक बचकाना नेतृत्व आगामी चुनाव में भाजपा की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा रहा है। इस दौरान उन्होंने टीएमसी में शामिल होने की अटकलों को भी खारिज कर दिया।
दरअसल, सुदीप रॉय त्रिपुरा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था।
चुनाव लड़ना सभी हक
त्रिपुरा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता की टीएमसी क्या आरोप लगा रही है, लेकिन चुनाव में शामिल होना सभी राजनैतिक पार्टियों का अधिकार है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूता स्थिति बहुत ही गंभीर है।
बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए हिंसा
विधायक सुदीप रॉय ने कहा कि राज्य में माकपा के शासनकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। पहले भी राजनैतिक हिंसा होती थी, अब फिर से यह अलोकतांत्रिक काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि टीमएसी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। यहां की जनता ने बहुत मेहनत से माकपा के शासन को खत्म किया था। एक बार फिर से सभी को एक होकर मतदान करने और इन गुंडो से लड़ने की जरूरत है।