Desh

तेलंगाना की तैयारी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राज्य के पार्टी नेताओं से मिलेंगे, केसीआर के खिलाफ कसेंगे कमर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 04 Apr 2022 07:21 AM IST

सार

यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय स्तर पर गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी गठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे हैं। 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनााव में कांग्रेस ने तेलुगुदेसम के साथ गठबंधन किया था। 

ख़बर सुनें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शाम दिल्ली स्थित निवास पर तेलंगाना के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। एक सप्ताह में उनकी यह दूसरी बार तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात होगी। इसमें राज्य की राजनीतिक स्थिति के अलावा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव, धान खरीदी व अन्य मसलों पर बात होगी। 

यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय स्तर पर गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी गठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे हैं। 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनााव में कांग्रेस ने तेलुगुदेसम के साथ गठबंधन किया था। हालांकि यह गठबंधन तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख केसीआर को पुन: सत्ता में आने से रोक नहीं सका था। 

टीआरएस से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस : रेड्डी
इससे पहले पिछले माह तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवनाथ रेड्डी ने आगामी चुनाव में सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस के साथ किसी गठबंधन की संभावना से साफ इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी राज्य में गठबंधन करेगी, मगर सीएम केसीआर विश्वसनीय नहीं हैं, इसलिए उनकी पार्टी से किसी कीमत पर गठबंधन नहीं किया जाएगा।  रेड्डी ने यह भी कहा कि हम चंद्रशेखर राव को 2004, 2009, 2014 और 2019 में देख चुके हैं। हम किसी भी अन्य नेता पर विश्वास कर सकते हैं, लेकिन केसीआर और टीआरएस पर कतई नहीं। 

दिसंबर 2023 में होंगे चुनाव
आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना बनाया गया है। तेलंगाना विधानसभा के पहले चुनाव 2014 में हुए थे। टीआरएस ने बहुमत के साथ पहली सरकार बनाई थी। तब से वह सत्ता में है और केसीआर दूसरी बार सीएम बने हैं। दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में टीआरएस फिर सत्ता में लौटी थी। अभी 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस के 103, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 7, कांग्रेस के 6, भाजपा के 3 व 16 अन्य दलों के विधायक हैं। आगामी चुनाव दिसंबर 2023 में होंगे। 

विस्तार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शाम दिल्ली स्थित निवास पर तेलंगाना के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। एक सप्ताह में उनकी यह दूसरी बार तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात होगी। इसमें राज्य की राजनीतिक स्थिति के अलावा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव, धान खरीदी व अन्य मसलों पर बात होगी। 

यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय स्तर पर गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी गठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे हैं। 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनााव में कांग्रेस ने तेलुगुदेसम के साथ गठबंधन किया था। हालांकि यह गठबंधन तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख केसीआर को पुन: सत्ता में आने से रोक नहीं सका था। 

टीआरएस से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस : रेड्डी

इससे पहले पिछले माह तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवनाथ रेड्डी ने आगामी चुनाव में सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस के साथ किसी गठबंधन की संभावना से साफ इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी राज्य में गठबंधन करेगी, मगर सीएम केसीआर विश्वसनीय नहीं हैं, इसलिए उनकी पार्टी से किसी कीमत पर गठबंधन नहीं किया जाएगा।  रेड्डी ने यह भी कहा कि हम चंद्रशेखर राव को 2004, 2009, 2014 और 2019 में देख चुके हैं। हम किसी भी अन्य नेता पर विश्वास कर सकते हैं, लेकिन केसीआर और टीआरएस पर कतई नहीं। 

दिसंबर 2023 में होंगे चुनाव

आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना बनाया गया है। तेलंगाना विधानसभा के पहले चुनाव 2014 में हुए थे। टीआरएस ने बहुमत के साथ पहली सरकार बनाई थी। तब से वह सत्ता में है और केसीआर दूसरी बार सीएम बने हैं। दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में टीआरएस फिर सत्ता में लौटी थी। अभी 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस के 103, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 7, कांग्रेस के 6, भाजपा के 3 व 16 अन्य दलों के विधायक हैं। आगामी चुनाव दिसंबर 2023 में होंगे। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Entertainment

Upcoming South Films: ‘केजीएफ’ के अलावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये साउथ फिल्में, इनके आगे फेल होगा बॉलीवुड!

10
Desh

याचिका : विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए समान बैंकिंग कानून की मांग, कालेधन व बेनामी खरीद-फरोख्त पर नियंत्रण के लिए बताया जरूरी

10
Entertainment

Photos: सोनम कपूर के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं अभिनेत्री

9
videsh

Ukraine Russia War Live: यूक्रेन में नरसंहार की सबसे भयानक तस्वीर, लाशें दफनाने के लिए खोदा गया 45 फीट लंबा गड्ढा

To Top
%d bloggers like this: