Tech

तेज इंटरनेट सेवा: स्पेस एक्स ने भारत में स्थापित की सहायक कंपनी, बस सरकार की अनुमति का इंतजार

सार

स्पेस एक्स की अब भारत में सौ फीसदी स्वामित्व वाली कंपनी मौजूद है। इसका नाम एसएससीपीएल- स्टारलिंक सेटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड है।

ख़बर सुनें

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स भारत में ब्रॉडबैंड के क्षेत्र उतरने को तैयार है। सोमवार को उसने भारत में अपनी सहायक कंपनी स्टारलिंक स्थापित की।

कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 2 लाख सक्रिय टर्मिनल के साथ दिसंबर, 2022 से कंपनी का भारतीय बाजार में उतरने का लक्ष्य है। कंपनी को अब बस सरकार की अनुमति का इंतजार है। 

कंपनी ने कहा, स्पेस एक्स की अब भारत में सौ फीसदी स्वामित्व वाली कंपनी मौजूद है। इसका नाम एसएससीपीएल- स्टारलिंक सेटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड है। हैप्पी बर्थडे एसएससीपीएल। अब हम लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे।

एलन मस्क ने की थी SpaceX की स्थापना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Starlink इंटरनेट की सेवाएं SpaceX कंट्रोल करती है जो कि एक एयरोस्पेस कंपनी है। SpaceX की स्थापना 2002 में एलन मस्क ने की थी। भारत में इंटरनेट सेवा देने के लिए Starlink इंडिया की वेबसाइट लाइव हो गई है और बुकिंग चालू है। 

यहां जाकर करें प्री-बुक
रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट की सेवा 2022 की शुरुआत में हो सकती है, हालांकि कनेक्शन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। https://www.starlink.com/ पर जाकर आप प्री-बुक कर सकते हैं। स्टारलिंक इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बंगलूरू के लिए हो रही है। बुकिंग के दौरान आपको लोकेशन की जानकारी भी मिल जाएगी।

Starlink इंटरनेट की प्री-बुकिंग के लिए 99 डॉलर यानी करीब 7,300 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे जो कि राउटर आदि के लिए होंगे। पेमेंट हो जाने के बाद आपकी लोकेशन पर बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। बता दें कि यह सिक्योरिटी 100 फीसदी रिफंडेबल है यानी यदि बुकिंग के बाद आपका मन बदल जाता है तो आप इसे रद्द कर सकते हैं और पैसे वापस ले सकते हैं।

शुरुआत में बीटा टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों को 50-150Mbps की स्पीड मिलेगी, हालांकि एलन मस्क ने कहा है टेस्टिंग पूरा होने के बाद 300Mbps तक की स्पीड दी जाएगी। मस्क ने यह भी कहा है कि Starlink के जरिए पूरी दुनिया में इंटरनेट देने की प्लानिंग है।

विस्तार

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स भारत में ब्रॉडबैंड के क्षेत्र उतरने को तैयार है। सोमवार को उसने भारत में अपनी सहायक कंपनी स्टारलिंक स्थापित की।

कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 2 लाख सक्रिय टर्मिनल के साथ दिसंबर, 2022 से कंपनी का भारतीय बाजार में उतरने का लक्ष्य है। कंपनी को अब बस सरकार की अनुमति का इंतजार है। 

कंपनी ने कहा, स्पेस एक्स की अब भारत में सौ फीसदी स्वामित्व वाली कंपनी मौजूद है। इसका नाम एसएससीपीएल- स्टारलिंक सेटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड है। हैप्पी बर्थडे एसएससीपीएल। अब हम लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे।

एलन मस्क ने की थी SpaceX की स्थापना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Starlink इंटरनेट की सेवाएं SpaceX कंट्रोल करती है जो कि एक एयरोस्पेस कंपनी है। SpaceX की स्थापना 2002 में एलन मस्क ने की थी। भारत में इंटरनेट सेवा देने के लिए Starlink इंडिया की वेबसाइट लाइव हो गई है और बुकिंग चालू है। 

यहां जाकर करें प्री-बुक

रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट की सेवा 2022 की शुरुआत में हो सकती है, हालांकि कनेक्शन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। https://www.starlink.com/ पर जाकर आप प्री-बुक कर सकते हैं। स्टारलिंक इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बंगलूरू के लिए हो रही है। बुकिंग के दौरान आपको लोकेशन की जानकारी भी मिल जाएगी।

Starlink इंटरनेट की प्री-बुकिंग के लिए 99 डॉलर यानी करीब 7,300 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे जो कि राउटर आदि के लिए होंगे। पेमेंट हो जाने के बाद आपकी लोकेशन पर बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। बता दें कि यह सिक्योरिटी 100 फीसदी रिफंडेबल है यानी यदि बुकिंग के बाद आपका मन बदल जाता है तो आप इसे रद्द कर सकते हैं और पैसे वापस ले सकते हैं।

शुरुआत में बीटा टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों को 50-150Mbps की स्पीड मिलेगी, हालांकि एलन मस्क ने कहा है टेस्टिंग पूरा होने के बाद 300Mbps तक की स्पीड दी जाएगी। मस्क ने यह भी कहा है कि Starlink के जरिए पूरी दुनिया में इंटरनेट देने की प्लानिंग है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
Entertainment

'गब्बर सिंह' के पिता जयंत थे अलवर के महाराजा के वफादार, बचपन में बेचते थे भुट्टे

Astrology

अंक ज्योतिष 31 अक्तूबर 2021: रविवार के लिए आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा

16
Desh

पढ़ें 31 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

15
Desh

Coronavirus Update Today 31 Oct: जानिए चंद मिनटों में Corona Virus से जुड़ी हर खबर

15
Entertainment

जन्मदिन: जब खलनायक बन हीरो पर भी भारी पड़ गए शाहरुख खान, दमदार अभिनय से बनाया था 'डर' का माहौल

14
Desh

केवड़िया से अमित शाह Live: राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोले गृह मंत्री-सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है

14
Desh

Hindi News Headlines: आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

To Top
%d bloggers like this: