एजेंसी, वॉशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 24 Feb 2022 07:56 AM IST
सार
बिल गेट्स ने कहा, भारतीय वैक्सीन निर्माताओं का आभार, दुनिया का लगभग हर देश अब बच्चों को निमोनिया और रोटावायरस जैसी बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगा पा रहा है, जो दशकों से बच्चों की मौत का प्रमुख कारण रही हैं।
माइकोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत के वैक्सीन-निर्माण कौशल की सराहना की और दुनियाभर में सस्ते टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में देश के टीका निर्माताओं के प्रयासों की तारीफ की। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से भारत-अमेरिका स्वास्थ्य साझेदारी पर आयोजित वर्चुअल गोलमेज सम्मेलन में गेट्स ने कहा कि भारत ने सौ देशों को टीकों की 15 करोड़ से अधिक खुराकें दी हैं।
उन्होंने कहा, भारतीय वैक्सीन निर्माताओं का आभार, दुनिया का लगभग हर देश अब बच्चों को निमोनिया और रोटावायरस जैसी बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगा पा रहा है, जो दशकों से बच्चों की मौत का प्रमुख कारण रही हैं। सम्मेलन का आयोजन दुनियाभर में सस्ते टीके उपलब्ध कराने में द्विपक्षीय साझेदारी का लाभ उठाने के लिए दोनों देशों के प्रमुख हितधारकों को साथ लाने के मकसद से किया गया था।
गेट्स ने कहा, महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन हमने आपातकालीन प्रतिक्रिया से परे देखना शुरू कर दिया है। इसका मकसद कोविड-19 के प्रसार पर लगाम लगाना है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक खोज और नए उत्पादों के निर्माण के लिए भारत की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रतिभा का दोहन जारी रखते हुए वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति देश की प्रतिबद्धता को गहरा करने की बात की है।
क्वाड साझेदारी का भी जिक्र
बिल गेट्स ने अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के रणनीतिक समूह ‘क्वाड’ का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, ‘एक अरब से अधिक टीकों का उत्पादन करने के लिए बायोलॉजिकल-ई के साथ क्वाड देशों की साझेदारी इस बात का प्रतीक है कि कैसे इन साझेदारियों को एक समान प्रतिक्रिया का समर्थन करने के लिए बढ़ाया जा सकता है।
विस्तार
माइकोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत के वैक्सीन-निर्माण कौशल की सराहना की और दुनियाभर में सस्ते टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में देश के टीका निर्माताओं के प्रयासों की तारीफ की। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से भारत-अमेरिका स्वास्थ्य साझेदारी पर आयोजित वर्चुअल गोलमेज सम्मेलन में गेट्स ने कहा कि भारत ने सौ देशों को टीकों की 15 करोड़ से अधिक खुराकें दी हैं।
उन्होंने कहा, भारतीय वैक्सीन निर्माताओं का आभार, दुनिया का लगभग हर देश अब बच्चों को निमोनिया और रोटावायरस जैसी बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगा पा रहा है, जो दशकों से बच्चों की मौत का प्रमुख कारण रही हैं। सम्मेलन का आयोजन दुनियाभर में सस्ते टीके उपलब्ध कराने में द्विपक्षीय साझेदारी का लाभ उठाने के लिए दोनों देशों के प्रमुख हितधारकों को साथ लाने के मकसद से किया गया था।
गेट्स ने कहा, महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन हमने आपातकालीन प्रतिक्रिया से परे देखना शुरू कर दिया है। इसका मकसद कोविड-19 के प्रसार पर लगाम लगाना है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक खोज और नए उत्पादों के निर्माण के लिए भारत की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रतिभा का दोहन जारी रखते हुए वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति देश की प्रतिबद्धता को गहरा करने की बात की है।
क्वाड साझेदारी का भी जिक्र
बिल गेट्स ने अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के रणनीतिक समूह ‘क्वाड’ का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, ‘एक अरब से अधिक टीकों का उत्पादन करने के लिए बायोलॉजिकल-ई के साथ क्वाड देशों की साझेदारी इस बात का प्रतीक है कि कैसे इन साझेदारियों को एक समान प्रतिक्रिया का समर्थन करने के लिए बढ़ाया जा सकता है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Bill gates, Bill gates praised indian efforts corona vaccine, corona vaccine supply, india vaccine supply, indian vaccine, pm modi, round table conference, World Hindi News, World News in Hindi, कोरोना टीका आपूर्ति, गोलमेज सम्मेलन, बिल गेट्स, भारतीय कोशिशों की सराहना