न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तंजौर
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 21 Jan 2022 08:16 AM IST
सार
पुलिस का कहना है कि यह धर्म परिवर्तन का मामला नहीं है। छात्रा ने हॉस्टल में जबरन कमरों की सफाई कराने से आहत होकर जहर खा लिया था।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : प्रयागराज
ख़बर सुनें
विस्तार
तमिलनाडु के तंजौर स्थित एक स्कूल की 17 साल की छात्रा की 19 जनवरी को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि छात्रा की मौत जहर खाने के 10 दिन बाद हुई। एसपी रावली प्रिया ने बताया कि छात्रा की मौत मामले में कथित रूप से स्कूल का हॉस्टल वॉर्डन दोषी है। आरोप है कि वॉर्डन ने हॉस्टल के कमरों की सफाई के लिए छात्रा को मजबूर किया। इससे आहत होकर उसने जहर खा लिया।
वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का आरोप है कि छात्रा की मौत जबरन धर्मपरिवर्तन के चलते हुई है। आरोप है कि स्कूल में छात्रा का जबरन धर्म परिवर्तन करा जा रहा है, इसके चलते छात्रा ने जहर खा लिया। हालांकि, एसपी रावली प्रिया का कहना है कि धर्मपरिवर्तन का आरोप बेबुनियाद है।
