न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नामक्कल
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 15 Dec 2021 10:07 AM IST
सार
तमिलनाडु के पूर्व ऊर्जा मंत्री के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री पी थंगामणि के ठिकानों पर बुधवार को विजलेंस टीम ने छापेमारी की। 18 सदस्यीय टीम ने सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर उनके घर पर भी छापा मारा। बताया जा रहा है कि 18 सदस्यीय टीम ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, पी थंगामणि पर विजलेंस की यह कार्रवाई आय से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले में हुई है।
सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोध निदेशालय की ओर से पूर्व में पी थंगामणि, टी शांति और बेटे टी धरणीधरण के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।