स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एस्पू (फिनलैंड)
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 17 Sep 2021 10:42 AM IST
सार
डेविस कप में भारत आज से आगाज करने जा रहा है। एकल मुकाबलों में भारत के खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन फिनलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे।
प्रजनेश गुणेश्वरन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
रामकुमार पहले मुकाबले में फिनलैंड के नंबर एक खिलाड़ी एमिल रूसुवुओरी से शुरुआत करेंगे उसके बाद प्रजनेश की टीक्कर ओट्टो विर्तानेन से होगी। युगल में बोपन्ना और दिविज शरण को हेनरी व हैरी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खेलना दिखाना होगा।
News from #Finland#FININD 🇫🇮🇮🇳 #DavisCup #AITATennis 🇮🇳🎾 #BleedBlue pic.twitter.com/bokXYbCtXH
— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) September 16, 2021