Desh

गुजरात: सौराष्ट्र में भारी बारिश के बाद कई गांवों का संपर्क टूटा, राजमार्गों सहित 150 से अधिक सड़कें अवरुद्ध

एजेंसी, अहमदाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 16 Sep 2021 03:52 AM IST

सार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार सुबह तक राज्य में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

ख़बर सुनें

गुजरात में सौराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद बुधवार को कई क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क बाकी हिस्सों से टूटा गया। कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के कारण राजमार्गों सहित 150 से अधिक सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं। 

इनमें जामनगर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर, अमरेली और सूरत जिलों में 17 राज्यीय राजमार्ग और गांवों को जोड़ने वाली 127 पंचायत सड़कें शामिल हैं। दक्षिण गुजरात में सूरत जिले के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई।

राज्य परिवहन निगम ने कहा कि 165 मार्गों के बंद होने से उसकी बसें 522 फेरे नहीं लगा पाएंगी। इनमें से ज्यादातर फेरे जामनगर, जूनागढ़ और राजकोट जिले में लगाए जाने वाले थे। ये इलाके रविवार और सोमवार को भारी बारिश के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि इन जिलों में तीन प्रमुख बांधों से नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण राजकोट, जामनगर और पोरबंदर में 48 गांव प्रभावित हैं। राज्य के आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, गुजरात में इस मानसून में अब तक 598.26 मिलीमीटर बारिश हुई है।

विस्तार

गुजरात में सौराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद बुधवार को कई क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क बाकी हिस्सों से टूटा गया। कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के कारण राजमार्गों सहित 150 से अधिक सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं। 

इनमें जामनगर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर, अमरेली और सूरत जिलों में 17 राज्यीय राजमार्ग और गांवों को जोड़ने वाली 127 पंचायत सड़कें शामिल हैं। दक्षिण गुजरात में सूरत जिले के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई।

राज्य परिवहन निगम ने कहा कि 165 मार्गों के बंद होने से उसकी बसें 522 फेरे नहीं लगा पाएंगी। इनमें से ज्यादातर फेरे जामनगर, जूनागढ़ और राजकोट जिले में लगाए जाने वाले थे। ये इलाके रविवार और सोमवार को भारी बारिश के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि इन जिलों में तीन प्रमुख बांधों से नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण राजकोट, जामनगर और पोरबंदर में 48 गांव प्रभावित हैं। राज्य के आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, गुजरात में इस मानसून में अब तक 598.26 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
videsh

जापान: रिकॉर्ड 86 हजार से ज्यादा 100 वर्ष की आयु वाले लोग, लगातार 51वें साल इजाफा, सबसे बुजुर्ग है ये महिला

15
videsh

तालिबान का विरोध: अब कंधार में भी उभरा क्रोध, घर खाली करने के हुक्म के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

13
Entertainment

Bigg Boss OTT: नेहा के साथ दोस्ती पर बहन प्रेरणा ने प्रतीक को दी चेतावनी, कहा- दोस्ती के बीच पतली रेखा को बरकरार रखें

13
Desh

महिला और बाल विकास मंत्रालय : गोद लिए बच्चों का विदेश जाना और वहां बसना होगा आसान

13
Entertainment

उत्पल दत्त से डरा करती थीं सरकारें, कई बार गए जेल

13
Tech

iPhone 13 Series: 1TB स्टोरेज के साथ पहली बार लॉन्च हुआ आईफोन, जानें भारतीय कीमत और फीचर्स

To Top
%d bloggers like this: