स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 30 Sep 2021 05:25 AM IST
सार
एफसी गोवा सडन डेथ में बंगलूरू एफसी को रोमांचक मैच में 7-6 से हराया है।गोवा की ओर से देंवेद्र (आठवें मिनट) और रिडीम तलांग (72वें मिनट) ने गोल दागे। फाइनल में एफसी गोवा का सामना रविवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा।
एफसी गोवा सडन डेथ में बंगलूरू एफसी को 7-6 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पहली टीम बनी। अपनी गलती से पहला गोल खाने के बाद नवीन कुमार ने इसकी भरपाई करते हुए देमाइतफांग लिंगदोह की पेनाल्टी किक पर शानदार बचाव करके 16 स्पॉट किक के क्रम को खत्म किया।
नियमित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी। फाइनल में एफसी गोवा का सामना रविवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा। बंगलूरू को पहले ही मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में एक और गोल करके मैच को अतिरिक्त समय में खींचा। गोवा की ओर से देंवेद्र (आठवें मिनट) और रिडीम तलांग (72वें मिनट) ने गोल दागे।
पहली पांच पेनाल्टी पर दोनों टीमों ने चार-चार गोल किए जबकि एक-एक प्रयास विफल रहा। सडन डेथ में गोवा की टीम की ओर से पापुइया, माकन चोथे और क्रिस्टी डेविस ने गोल दागे। अजित कुमार और बेके ओरम ने बंगलूरू के लिए गोल किया जिसके बाद नवीन ने लिंगदोह के प्रयास को नाकाम करके गोवा को फाइनल में पहुंचा दिया।
विस्तार
एफसी गोवा सडन डेथ में बंगलूरू एफसी को 7-6 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पहली टीम बनी। अपनी गलती से पहला गोल खाने के बाद नवीन कुमार ने इसकी भरपाई करते हुए देमाइतफांग लिंगदोह की पेनाल्टी किक पर शानदार बचाव करके 16 स्पॉट किक के क्रम को खत्म किया।
नियमित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी। फाइनल में एफसी गोवा का सामना रविवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा। बंगलूरू को पहले ही मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में एक और गोल करके मैच को अतिरिक्त समय में खींचा। गोवा की ओर से देंवेद्र (आठवें मिनट) और रिडीम तलांग (72वें मिनट) ने गोल दागे।
पहली पांच पेनाल्टी पर दोनों टीमों ने चार-चार गोल किए जबकि एक-एक प्रयास विफल रहा। सडन डेथ में गोवा की टीम की ओर से पापुइया, माकन चोथे और क्रिस्टी डेविस ने गोल दागे। अजित कुमार और बेके ओरम ने बंगलूरू के लिए गोल किया जिसके बाद नवीन ने लिंगदोह के प्रयास को नाकाम करके गोवा को फाइनल में पहुंचा दिया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Bengaluru fc, Durand cup, Durand cup 2021, durand cup finals, Football Hindi News, football news, Football News in Hindi, goa beat bengaluru fc, goa fc, Sports News in Hindi, sudden death
-
-
पदक: आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैंपियनशिप में रुद्रांक्ष पाटिल ने जीता रजत पदक
-
चैंपियंस लीग: दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया नया कीर्तिमन, मैनचेस्टर यूनाइटेड को भी दिलाई रोमांचक जीत