Business

डिजिटल मुद्रा: बिटक्वाइन, इथेरियम, डॉजक्वाइन, आदि में भारी उछाल, जानिए कितनी है क्रिप्टोकरेंसी की कीमत

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Tue, 10 Aug 2021 02:02 PM IST

सार

देश में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, बड़ी संख्या में लोग अब निवेश के इस विकल्प का रुख कर रहे हैं।

ख़बर सुनें

आज बिटक्वाइन की कीमत में चार फीसदी से भी ज्यादा का उछाल आया। पिछले कुछ सत्रों से बिटक्वाइन की कीमत बढ़ रही हैं। सिर्फ बिटक्वाइन ही नहीं, दुनिया की अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे इथेरियम, बाइनेंस क्वाइन, डॉजक्वाइन, आदि में भी तेजी आई है। इससे क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को फायदा हुआ है। वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार अब 5.06 फीसदी बढ़कर 1.86 लाख करोड़ डॉलर का हो गया है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार की कुल वॉल्यूम (कारोबार किए गए सिक्कों की कुल राशि) 109.18 अरब डॉलर रही।

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन की बात करें, तो coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यह 4.69 फीसदी बढ़कर 45882.97 डॉलर पर पहुंच गई। बिटक्वाइन में पिछले सात दिनों में 19.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

बिटक्वाइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में तेजी की मूल वजह डिजिटल टोकन के रूप में खरीदारी है। हालांकि ग्लोबल रेगुलेटरी स्क्रूटनी लगातार बढ़ रही है। इससे निवेशक क्रिप्टो में निवेश को लेकर सतर्क हो गए हैं। 

coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार, जानें दोपहर 1.37 बजे तक दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स- 

  • बिटक्वाइन – 4.69 फीसदी बढ़कर 45882.97 डॉलर हुई कीमत।
  • इथेरियम – 6.41 फीसदी बढ़कर 3140.61 डॉलर हुई कीमत।
  • टेथर – 0.01 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस क्वाइन – 3.45 फीसदी बढ़कर 355.04 डॉलर हुई कीमत।
  • कार्डानो – 3.50 फीसदी बढ़कर 1.48 डॉलर हुई कीमत।
  • एक्सआरपी – 2.69 फीसदी बढ़कर 0.8169 डॉलर हुई कीमत।
  • डॉजक्वाइन – 5.32 फीसदी बढ़कर 0.2573 डॉलर हुई कीमत।
  • यूएसडी क्वाइन – 0.04 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • पोल्का डॉट – 4.97 फीसदी बढ़कर 20.57 डॉलर हुई कीमत।
  • यूनिस्वैप – 10.48 फीसदी बढ़कर 29.29 डॉलर हुई कीमत।

मालूम हो कि क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX भारत का पहला क्रिप्टो यूनिकॉर्न बन गया है। एक्सचेंज को फेसबुक के सह-संस्थापक Eduardo Severin के बी कैपिटल ग्रुप द्वारा समर्थन मिला है। एक्सचेंज ने निवेशकों से 900 लाख डॉलर जुटाए हैं। इसी के साथ CoinDCX का मूल्य अब 1.1 अरब डॉलर हो गया है।

विस्तार

आज बिटक्वाइन की कीमत में चार फीसदी से भी ज्यादा का उछाल आया। पिछले कुछ सत्रों से बिटक्वाइन की कीमत बढ़ रही हैं। सिर्फ बिटक्वाइन ही नहीं, दुनिया की अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे इथेरियम, बाइनेंस क्वाइन, डॉजक्वाइन, आदि में भी तेजी आई है। इससे क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को फायदा हुआ है। वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार अब 5.06 फीसदी बढ़कर 1.86 लाख करोड़ डॉलर का हो गया है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार की कुल वॉल्यूम (कारोबार किए गए सिक्कों की कुल राशि) 109.18 अरब डॉलर रही।

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन की बात करें, तो coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यह 4.69 फीसदी बढ़कर 45882.97 डॉलर पर पहुंच गई। बिटक्वाइन में पिछले सात दिनों में 19.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

बिटक्वाइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में तेजी की मूल वजह डिजिटल टोकन के रूप में खरीदारी है। हालांकि ग्लोबल रेगुलेटरी स्क्रूटनी लगातार बढ़ रही है। इससे निवेशक क्रिप्टो में निवेश को लेकर सतर्क हो गए हैं। 

coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार, जानें दोपहर 1.37 बजे तक दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स- 

  • बिटक्वाइन – 4.69 फीसदी बढ़कर 45882.97 डॉलर हुई कीमत।
  • इथेरियम – 6.41 फीसदी बढ़कर 3140.61 डॉलर हुई कीमत।
  • टेथर – 0.01 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस क्वाइन – 3.45 फीसदी बढ़कर 355.04 डॉलर हुई कीमत।
  • कार्डानो – 3.50 फीसदी बढ़कर 1.48 डॉलर हुई कीमत।
  • एक्सआरपी – 2.69 फीसदी बढ़कर 0.8169 डॉलर हुई कीमत।
  • डॉजक्वाइन – 5.32 फीसदी बढ़कर 0.2573 डॉलर हुई कीमत।
  • यूएसडी क्वाइन – 0.04 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • पोल्का डॉट – 4.97 फीसदी बढ़कर 20.57 डॉलर हुई कीमत।
  • यूनिस्वैप – 10.48 फीसदी बढ़कर 29.29 डॉलर हुई कीमत।

मालूम हो कि क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX भारत का पहला क्रिप्टो यूनिकॉर्न बन गया है। एक्सचेंज को फेसबुक के सह-संस्थापक Eduardo Severin के बी कैपिटल ग्रुप द्वारा समर्थन मिला है। एक्सचेंज ने निवेशकों से 900 लाख डॉलर जुटाए हैं। इसी के साथ CoinDCX का मूल्य अब 1.1 अरब डॉलर हो गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: