एजेंसी, जिनेवा
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 25 Nov 2021 01:20 AM IST
सार
डब्ल्यूएचओ ने महामारी को लेकर साप्ताहिक मूल्यांकन में कहा कि विश्व स्तर पर संक्रमण के मामलों व मौतों में करीब 6 फीसदी की वृद्धि हुई है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि पिछले सप्ताह संक्रमण के लगभग 36 लाख मामले आए तथा 51,000 लोगों की मौतें हुईं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले सप्ताह यूरोप में कोरोना संक्रमण के मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उसने कहा, यूरोप दुनिया का यह एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां कोविड-19 के मामले अक्तूबर के मध्य से लगातार बढ़ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने महामारी को लेकर साप्ताहिक मूल्यांकन में कहा कि विश्व स्तर पर संक्रमण के मामलों व मौतों में करीब 6 फीसदी की वृद्धि हुई है।
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि पिछले सप्ताह संक्रमण के लगभग 36 लाख मामले आए तथा 51,000 लोगों की मौतें हुईं। डब्ल्यूएचओ के यूरोप के निदेशक डॉ. हैंस क्लूज ने आगाह किया है कि जल्द एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो महाद्वीप में वसंत के मौसम तक 7,00,000 और मौतें हो सकती हैं।
क्लूज ने कहा, यूरोपीय क्षेत्र कोविड-19 महामारी की मजबूत गिरफ्त में बना हुआ है। उन्होंने देशों से टीकाकरण बढ़ाने और ‘लॉकडाउन के अंतिम उपाय’ से बचने के लिए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी जैसे अन्य उपाय अपनाने का आह्वान किया।
विस्तार
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले सप्ताह यूरोप में कोरोना संक्रमण के मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उसने कहा, यूरोप दुनिया का यह एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां कोविड-19 के मामले अक्तूबर के मध्य से लगातार बढ़ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने महामारी को लेकर साप्ताहिक मूल्यांकन में कहा कि विश्व स्तर पर संक्रमण के मामलों व मौतों में करीब 6 फीसदी की वृद्धि हुई है।
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि पिछले सप्ताह संक्रमण के लगभग 36 लाख मामले आए तथा 51,000 लोगों की मौतें हुईं। डब्ल्यूएचओ के यूरोप के निदेशक डॉ. हैंस क्लूज ने आगाह किया है कि जल्द एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो महाद्वीप में वसंत के मौसम तक 7,00,000 और मौतें हो सकती हैं।
क्लूज ने कहा, यूरोपीय क्षेत्र कोविड-19 महामारी की मजबूत गिरफ्त में बना हुआ है। उन्होंने देशों से टीकाकरण बढ़ाने और ‘लॉकडाउन के अंतिम उपाय’ से बचने के लिए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी जैसे अन्य उपाय अपनाने का आह्वान किया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...