स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, क्लून नापोका
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 01 Nov 2021 09:29 AM IST
सार
इस्टोनियाई खिलाड़ी एनेट कोंटावित ने ट्रांसिल्वेनिया ओपन का खिताब जीत लिया। फाइनल में उन्होंने अपनी हमवतन सिमोना हालेप को सीधे सेटों मेंं हराया। इस साल कोंटावित का यह चौथा खिताब है।
एनेट कोंटावित
– फोटो : सोशल मीडिया
इस्टोनियाई खिलाड़ी एनेट कोंटावित ने सत्र के चौथे खिताब के साथ साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। उन्होंने यह सभी ट्रॉफियां पिछले दस हफ्तों में जीती हैं। दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी कोंटावित ने ट्रांसिल्वेनिया ओपन के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी सिमोना हालेप को एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-3 से पराजित किया। कोंटावित ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। उनकी यह पिछले 28 मुकाबलों में 26वीं जीत है। वहीं कोंटावित की यह हालेप पर चार मुकाबलों में पहली जीत है।
पहली इस्टोनियाई खिलाड़ी
कोंटावित मेक्सिको में 10 से 17 नवंबर तक होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में खेलने वाली पहली इस्टोनियाई खिलाड़ी होंगी। इस टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष आठ खिलाड़ी भाग लेतीं हैं। इस जीत से वह सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में कॅरिअर में पहली बार शीर्ष दस में शुमार हो जाएंगी।
पहली बार घर में हारीं हालेप
तेरह माह में पहला फाइनल खेल रही हालेप का घरेलू सरजमीं पर खिताबी मुकाबला न हारने का सिलसिला भी थम गया। उनका यह घर में तीसरा फाइनल था। इससे पहले दोनों में उन्होंने ट्रॉफी जीती थी। हालेप की यह कॅरिअर के 40वें फाइनल में 18वीं है।
विस्तार
इस्टोनियाई खिलाड़ी एनेट कोंटावित ने सत्र के चौथे खिताब के साथ साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। उन्होंने यह सभी ट्रॉफियां पिछले दस हफ्तों में जीती हैं। दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी कोंटावित ने ट्रांसिल्वेनिया ओपन के फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी सिमोना हालेप को एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-3 से पराजित किया। कोंटावित ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। उनकी यह पिछले 28 मुकाबलों में 26वीं जीत है। वहीं कोंटावित की यह हालेप पर चार मुकाबलों में पहली जीत है।
पहली इस्टोनियाई खिलाड़ी
कोंटावित मेक्सिको में 10 से 17 नवंबर तक होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में खेलने वाली पहली इस्टोनियाई खिलाड़ी होंगी। इस टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष आठ खिलाड़ी भाग लेतीं हैं। इस जीत से वह सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में कॅरिअर में पहली बार शीर्ष दस में शुमार हो जाएंगी।
पहली बार घर में हारीं हालेप
तेरह माह में पहला फाइनल खेल रही हालेप का घरेलू सरजमीं पर खिताबी मुकाबला न हारने का सिलसिला भी थम गया। उनका यह घर में तीसरा फाइनल था। इससे पहले दोनों में उन्होंने ट्रॉफी जीती थी। हालेप की यह कॅरिअर के 40वें फाइनल में 18वीं है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
anett kontaveit, anett kontaveit won final, simona halep, Sports News in Hindi, Tennis Hindi News, Tennis News in Hindi, Transylvania open, transylvania open 2021, एनेट कोंटावित, ट्रांसिल्वेनिया ओपन, ट्रांसिल्वेनिया ओपन 2021, सिमोना हालेप
-
एएफसी अंडर-23 एशियाई फुटबॉल क्वालिफायर: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को हराया, टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
-
मांग: पहलवान रवि दहिया ने खेल मंत्री को लिखा पत्र, कहा- मुझे दिया जाए अर्जुन अवॉर्ड
-
Tokyo Olympics: महिंद्रा ग्रुप ने नीरज चोपड़ा को दी यह स्पेशल कार, दिखाई दी ओलंपिक की याद, गोल्डन ब्वॉय ने शेयर की तस्वीर