स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 27 Jul 2021 08:12 AM IST
टेनिस खिलाड़ी जीन जूलियन रोजर
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जूलियन रोजर मंगलवार को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए और ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। उन्हें नाम वापस लेने पर विवश होना पड़ा है। इस बीच आयोजन समिति ने कहा है कि खेलों में 16 नए मामले मिले हैं।
रोजर को युगल मुकाबले में साथ वेस्ले के साथ युगल मुकाबले में न्यूजीलैंड की जोड़ी से भिड़ना था। आयोजन समिति ने इस बाबत अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ और नीदरलैंड के ओलंपिक संघ को सूचित कर दिया है। साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। नीदरलैंड के दल में यह सक्रंमण का छठा मामला है।
