स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सेंट पीटसबर्ग
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Nov 2021 10:26 PM IST
सार
सिलिच के करियर का यह 20वां टूर लेवल खिताब है। वह सक्रिय खिलाड़ियों में बीस या उससे अधिक ट्रॉफियां जीतने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं।
मारिन सिलिच
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
क्रोएशियाई टेनिस स्टार मारिन सिलिच ने दस साल बाद फिर से सेंट पीटसबर्ग ओपन की ट्रॉफी जीत ली है। दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी सिलिच ने फाइनल में अमेरिका के टेलर फिट्ज को तीन सेट के मुकाबले में 7-6, 4-6, 6-4 से पराजित किया। सिलिच इससे पहले 2011 में यहां खेले थे और विजेता बने थे।
सिलिच के करियर का यह 20वां टूर लेवल खिताब है। वह सक्रिय खिलाड़ियों में बीस या उससे अधिक ट्रॉफियां जीतने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं। उनसे ज्यादा खिताब रोजर फेडरर (103), राफेल नडाल (88), नोवाक जोकोविच (85), एंडी मरे (46) और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (22) ने ही जीते हैं।
चैंपियन बनने के बाद मारिन सिलिच ने कहा कि 2011 में विजेता बनने के दस साल बाद यहां खेले और फिर चैंपियन बना। यह खिताब मेरे लिए बहुत खास है। तब में सिंगल अब मेरा परिवार है। दो बेटे हैं। यह ट्रॉफी मैं अपने नवजात बेटे को समर्पित करता हूं।