Sports

टेनिस टूर्नामेंट: जोकोविच 15वीं बार विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचे

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आसानी से 15वीं बार विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकॉर्ड 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी के लिए खेल रहे जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-3, 6-4, 6-3 से मात दी।

जोकोविच की यह यहां 84 मैचों में 74वीं जीत है। कारेन खाचानोव ने इगोर को 6-1, 7-6, 6-3 से, फैबियो फोगनिनी ने लास्लो डेरे को 6-3,6-4, 0-6, 6-4 से, फ्रांसिस टियोफ ने वासेक पोसपिसल को 6-4, 6-4, 6-4 से और डेनिस कुडला ने आंद्रेस सेप्पी को 6-2, 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर का टिकट कटाया।

डेनिस शापोवालोव को पाब्लो एंडुजर ने तो जिरी वेस्ली ने मार्टिन को वॉकओवर दे दिया। चोट के चलते जब जिरी दूसरे दौर से हटे तब मार्टिन ने पहला सेट 6-3 से जीता था और दूसरे में 5-4 से आगे चल रहे थे।

पांच सेट में जीते निक 
ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने तीन घंटे 26 मिनट तक चले पांच सेट के मुकाबले में फ्रांस के यूगो हंबर्ट को 6-4, 4-6, 3-6, 6-1, 9-7 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

मारिन सिलिच ने सल्वाटोरे को 7-6, 7-6, 6-1 से और ग्रिगोर दिमित्रोव ने फर्नांडो वर्दास्को को 3-6, 6-3, 6-4,6-4 से मात दी। पहली बार विंबलडन में खेल रहे स्वीडन के 22 वर्षीय यामेर मिकेल ने जो विल्फ्रेड सोंगा को 7-5, 6-7, 5-7, 6-4, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया।  

निशिकोरी की 100वीं ग्रैंड स्लैम जीत 
जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को आसानी से 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरेे दौर में प्रवेश किया। यह निशिकोरी की ग्रैंड स्लैम में 100वीं जीत है और वह सक्रिय खिलाड़ियों में जीत का शतक लगाने वाले 12वें खिलाड़ी हैं।

अब निशिकोरी का सामना जॉर्डन थाम्पसन से होगा जिन्होंने कैपस्र रुड को 7-6, 7-6, 2-6, 2-6, 6-2 से हराया। अन्य मैचों में जेरेमी चार्डी ने असलान करात्सेव को 7-6, 7-6, 6-3 से, इल्या इवाश्का ने जुमे मुनेर को 6-1, 7-5, 7-6 से, माटेयो बेरेटिनी ने गाइडो पेला को 6-4, 3-6, 6-4, 6-0 से, एलिज बेडेने ने कोरेंटिन मोटेट को 6-4, 6-4, 6-0 से और कैमरून नौरी ने लुकास पोउली को 6-7, 7-5, 6-2, 7-5 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।  

पाब्लो व इस्नेर हारे 
पाब्लो कारेनो बुस्ता को पहले ही दौर में सैम क्वेरी के हाथों 6-7, 4-6, 5-7 से तो जान इस्नेर को योशिहितो निशिओका से 6-7, 6-2, 3-6, 7-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। 

मुगुरूजा और सबालेंका पार की दूसरी बाधा 
दूसरी वरीयता प्राप्त अर्याना सबालेंका, गर्बाइने मुगुरूजा, इगा स्वितेक और इलिसे मार्टंस ने भी दूसरे दौर की बाधा पार कर ली। सबालेंका ने कैटी बॉल्टर को 4-6, 6-3, 6-3 से और 15वीं वरीयता प्राप्त मुगुरूजा ने लेस्ली पट्टिनामा को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।

सातवीं वरीय इगा ने वेरा को 6-1, 6-3 से,  मार्टंस ने झू लिन को 6-2, 6-0 से और एम समसोनोवा ने जेसिका पेगुला को 6-4, 3-6, 6-3 से मात दी।  

कोर्नेट ने किया बियांका को बाहर 
फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने पहले ही दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रिस्कू 6-2,6-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। कोर्नेट ने दो हफ्तों में दूसरी बार बियांका को हराया।

तीसरी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना ने एलिसन वान को 6-3, 2-6, 6-3 से, क्रिस्टीना प्लिस्कोवा ने अस्त्रा शर्मा को 3-6, 6-4, 6-4 से, अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा ने अना बोगडान को 6-2, 6-2 से, कैमिला जियोर्जी ने जिल टिचमैन को 6-2, 6-2 से और कैरोलिना मुचोवा ने झांग शुई को 6-3, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। 

23 साल बाद मुकाबले के बीच से हटीं सेरेना 
स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स बेलारूस की एलियाकसांद्रा सेसनोविच के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में दायें पैर में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अपने 23 में से सात ग्रैंड स्लैम एकल खिताब यहां जीतने वाली सेरेना उस समय मुकाबले से हट गई जब स्कोर पहले सेट में 3-3 से बराबर था।

किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दौरान यह सिर्फ  दूसरा मौका है जब सेरेना को मुकाबले के बीच से हटने को बाध्य होना पड़ा। इससे पहले 1998 में भी उन्हें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के बीच से हटना पड़ा था। सेरेना कहा कि मुकाबले से हटने से मेरा दिल टूट गया था।जब मैं कोर्ट पर उतरी और बाहर गई तो मैंने दर्शकों की शानदार गर्मजोशी और समर्थन को महसूस किया। यही मेरी दुनिया है।

फेडरर ने कहा कि हे भगवान। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा। सेरेना सिर्फ दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के पहले दौर से बाहर हुई हैं। इससे पहले 2012 में उन्हें वर्जीनी रजानों के खिलाफ फ्रेंच ओपन के पहले दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
Entertainment

दुखद: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से निधन

15
Astrology

ज्योतिष: जुलाई में जन्मे जातक इस मामले में होते हैं लकी, जानें इनकी खासियतें

14
Business

Petrol Diesel Price: आज मिली राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कीमत

14
Desh

बंगलूरू: भेड़-बकरियां चुराकर कर रहे थे शराब की तलाश, पुलिस ने पकड़ा

14
Entertainment

खतरों के खिलाड़ी 11: 'गुरुजी' बन अर्जुन बिजलानी ने श्वेता तिवारी को सिखाया क्रेजी डांस, वायरल हुआ वीडियो

13
videsh

सूरज की तपिश: कनाडा में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

13
Desh

पढ़ें 30 जून के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

Gold Silver Price: आज सस्ता हुआ सोना वायदा, चांदी में तेजी, जानिए कितनी है कीमत Gold Silver Price: आज सस्ता हुआ सोना वायदा, चांदी में तेजी, जानिए कितनी है कीमत
13
Business

Gold Silver Price: आज सस्ता हुआ सोना वायदा, चांदी में तेजी, जानिए कितनी है कीमत

13
Desh

पढ़ें 29 जून के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

To Top
%d bloggers like this: