तमाम महंगाईयों के बीच टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। Airtel ने चुपके से अपने प्री-प्लान महंगे कर दिए हैं। बढ़ी हुई कीमतों से एयरटेल को अपनी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 200 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल सिर्फ एयरटेल ने ही प्री-पेड ट्रैरिफ में इजाफा किया है। वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो भी जल्द अपने प्लान महंगे कर सकते हैं। टेलीकॉमटॉकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक Airtel का सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये का हो गया है जो कि पहले 79 रुपये का था, हालांकि एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमत के साथ प्लान अपडेट नहीं हुए हैं। आइए जानते हैं सभी प्लान के बारे में…
एयरटेल का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान पहले 79 रुपये का था जो कि अब 99 रुपये का हो गया है। बेस प्लान की कीमत में 20 रुपये का इजाफा हुआ है। इस प्लान में आपको 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा 200एमबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं है।
149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का
इस इजाफे के बाद एयरटेल का 149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपये का हो गया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ कुल जीबी डाटा, रोज 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
219 वाला अब 265 का
एयरटेल ने 219 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 265 रुपये कर दी है। इसमें हर रोज 100एसएमएस के साथ रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
जिस प्लान की कीमत पहले 249 रुपये थी उसकी कीमत अब 299 रुपये हो गई है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100एसएमएस और रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।
