स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 29 Nov 2021 05:10 AM IST
सार
स्पेन की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है। अंतिम-आठ में अब स्पेन का सामना जर्मनी से होगा।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले एक दिसंबर को खेले जाएंगे। इस पूल से पहले ही क्वालिफाई कर चुके नीदरलैंड ने अपने आखिरी मैच में अमेरिका को 14-0 से रौंदकर जीत की हैट्रिक पूरी की। यह मौजूदा टूर्नामेंट की संयुक्त दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को अर्जेंटीना ने मिस्र को इसी अंतर से हराया था। रिकॉर्ड स्पेन के नाम है जिसने इसी दिन अमेरिका को 17-0 से धोया था। अमेरिका ने टूर्नामेंट में सिर्फ एक गोल किया जबकि 36 उनके खिलाफ हुए।
01 दिसंबर को खेले जाएंगे सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले
क्वार्टर फाइनल लाइन-अप
- स्पेन बनाम जर्मनी
- नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना
- फ्रांस बनाम मलयेशिया
- भारत बनाम बेल्जियम
अर्जेंटीना ने पूल डी के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान को 4-3 से बाहर का रास्ता दिखाकर अंतिम-आठ में प्रवेश किया। आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमों को यह करो या मरो का मुकाबला जीतना था जिसमें अर्जेंटीना ने बाजी मारी। इस ग्रुप से छह बार का रिकॉर्ड चैंपियन जर्मनी पहले ही दो जीत से आगे बढ़ चुका है।
जर्मनी ने मिस्र को 9-0 से हराया
छह बार के चैंपियन जर्मनी ने आखिरी मुकाबले में मिस्र को 9-0 से हराया। जर्मनी की यह लगातार तीसरी जीत है।