स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 08 Sep 2021 07:53 PM IST
सार
भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह को खेल में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए 10 साल का प्रतिष्ठित दुबई गोल्डन वीजा दिया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
जीव का दुबई से पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने यहां कई टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है और जीत हासिल की है, उनके इस शहर में कई मित्र हैं। जीव ने विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दुबई सरकार ने गोल्डन वीजा के लिए मेरे नाम पर विचार किया और मैं यहां और अधिक विशेष स्मृतियां बनाने के लिए उत्सुक हूं।’
It really is a matter of great honour that I have been chosen as the first professional golfer in the world to receive the prestigious Dubai Golden Visa.
I have several fantastic memories on and off the golf course here. Looking forward to making many more. pic.twitter.com/fOX4Hxpxcn
— Jeev Milkha Singh (@JeevMilkhaSingh) September 8, 2021
यूरोपीय टूर पर चार, जापान गोल्फ टूर पर चार और एशियाई टूर पर छह खिताब जीतने वाले 49 वर्षीय जीव को एलीट पेशेवर खिलाड़ी होने के लिए 10 साल का ‘गोल्ड कार्ड’ दिया गया है। जीव ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे लगता है कि मैं पहली बार 1993 में दुबई आया था और मैंने यहां बिताए हर पल का लुत्फ उठाया।’
बता दें कि यूएई सरकार ने 2019 में गोल्डन वीजा शुरू किया था जिसके लिए निवेशक (न्यूनतम एक करोड़ संयुक्त अरब अमीरात दरहम), उद्योगपति के अलावा पेशेवर, विज्ञान और खेल जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ आवेदन कर सकते हैं।
मिल्खा से पहले जिन खिलाड़ियों को दुबई ने गोल्डन वीजा दिया है उनमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पॉल पोग्बा, रोबर्टो कार्लोस, लुइस फिगो और रोमेलु लोकाकू, टेनिस सुपर स्टार नोवाक जोकोविच, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक शामिल हैं। बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान और संजय दत्त को भी यह वीजा मिला है।