देश में ऐसे कई बैंक हैं, जो सीनियर सिटीजन को एफडी पर अच्छी खासी ब्याज दर देते हैं। इन बैंकों में अपने पैसों को जमा करके आप अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं। आज जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है। वो आपके पैसों की वैल्यू को धीरे धीरे खत्म करती जा रही है। ऐसे में आपको अपने पैसों की सही वैल्यू पाने के लिए उसे सही बैंकों में जमा या निवेश करना चाहिए, जहां आपको अच्छी-खासी ब्याज दर मिलने की संभावना होती है। इसी कड़ी में देश के कुछ बड़े बैंक सीनियर सिटीजन को लगभग 6.8 प्रतिशत तक का ब्याज दर दे रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम आरबीएल बैंक का आता है, जो मौजूदा वक्त में सीनियर सिटीजन को एफडी पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। इस तरह के बैंकों में एफडी करवाकर लॉन्ग टर्म में अच्छी ब्याज दर हासिल की जा सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –
एक्सिस बैंक भी सीनियर सिटीजन को एफडी पर 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। अगर आप पांच सालों तक इस बैंक में अपने पैसों को जमा करते हैं, तो उसका मूल्य 13770 रुपये हो जाएगा।
इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इंडसइंड बैंक भी अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 6.5 फीसदी की ब्याज दर एफडी पर दे रहे हैं। इनमें भी आप लॉन्ग टर्म के लिए एफडी करवाकर अच्छी खासी ब्याज दर को हासिल कर सकते हैं।
अंत में डीसीबी बैंक भी सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एफडी पर एक अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये बैंक 6.45 फीसदी की ब्याज दर सीनियर सिटीजन को दे रहा है। आप लंबे समय के लिए अपने रिटायरमेंट के पैसों को यहां पर जमा कर सकते हैं।
