एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sat, 21 Aug 2021 09:15 AM IST
अगर भाग्यश्री के बाद किसी ने अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल पर्दे पर खूब जीता तो वो थीं अभिनेत्री भूमिका चावला। तेलुगू और तमिल सिनेमा में अपना नाम बनाने के बाद साल 2003 में भूमिका चावला ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ से अपने करियर की शुरुआत की। भूमिका चावला बचपन से ही अभिनय करना चाहती थीं और यही वजह थी कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वो अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गईं। आज भूमिका चावला का जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते आपको बताने जा रहे हैं।
दिल्ली में हुआ था भूमिका चावला का जन्म
भूमिका चावला एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 21 अगस्त 1978 में दिल्ली में हुआ था। उनके पिता कर्नल थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से ही पूरी की थी। भूमिका चावला का असली नाम रचना चावला था। साल 1998 में जब वो मुंबई अपना सपना पूरा करने के लिए आईं तो उन्होंने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से फोटोशूट करवाया और उन्हें कई विज्ञापनों में काम मिला।
