एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Wed, 21 Jul 2021 12:45 PM IST
जीनत अमान के नाम से कौन परिचित नहीं है लेकिन मजहर के बारे में सब जानते हों, ये जरूरी नहीं है। जीनत अमान ने 70 और 80 के दशक में हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, डॉन, कुर्बानी, लावारिस और दोस्ताना जैसी कामयाब फिल्में की हैं। वे फिल्मों में भले ही कामयाब रही हों लेकिन निजी जीवन में उन्हें खुशियांं नहीं मिल पाईं। जीनत ने मजहर से विवाह किया था, मजहर जो कि शान, संपर्क और भी कई सारी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। मजहर और जीनत का रिश्ता एकसमय ऐसे मोड़ पर आ गया कि जीनत ने तलाक लेने का निर्णय लिया लेकिन तलाक होता उससे पहले ही मजहर हमेशा के लिए जीनत और इस दुनिया को छोड़कर चले गए। मजहर ने भले ही दुनिया को जल्दी अलविदा कह डाला लेकिन यदि वे होते तो गुरुवार को अपना 66 वां जन्मदिन मनाने जा रहे होते। आइए जानते हैं मजहर और जीनत के रिश्ते की कहानी।