Desh

गुजरात: पुलिस ने 2017 के मामले में गैंगस्टर रवि पुजारी को हिरासत में लिया

पीटीआई, अहमदाबाद
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 20 Jul 2021 01:05 AM IST

सार

गुजरात में रवि पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली और हत्या के प्रयास सहित लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं

रवि पुजारी (सफेद टोपी में)
– फोटो : एएनआई (फाइल फोटो)

ख़बर सुनें

अहमदाबाद अपराध शाखा ने सोमवार को गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 में हुई गोलीबारी के एक मामले में बंगलूरू जेल से हिरासत में ले लिया, जिसमें गुजरात के आणंद जिले के बोरसद नगर के एक पार्षद पर कथित तौर पर उसके इशारे पर हमला किया गया था। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने कहा कि अकेले गुजरात में पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली और हत्या के प्रयास सहित लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से अहमदाबाद अपराध शाखा 14 मामलों की जांच कर रही है। पुजारी पिछले साल सेनेगल से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद से बंगलूरू की एक जेल में बंद था।

मांडलिक ने कहा, ‘हमने बोरसद नगर में 2017 में हुई गोलीबारी के मामले में उसकी भूमिका की जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग की थी।’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बंगलूरू की एक अदालत ने पुजारी को 30 दिनों के लिए अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि पुजारी को आने वाले दिनों में बोरसद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। घटना 13 जनवरी, 2017 की है, जब बोरसद नगरपालिका के निर्दलीय पार्षद प्रग्नेश पटेल पर दो हमलावरों ने बेहद नजदीक से तीन गोलिया चलायी थीं जिन्हें बाद में गुजरात पुलिस ने उनके तीसरे साथी के साथ पकड़ लिया था। उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए पटेल बाद में ठीक हो गए थे। पुजारी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

संयोग से, पटेल पर हमला होने के कुछ दिनों बाद, आणंद जिले के अंकलाव से कांग्रेस विधायक अमित चावडा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुजारी ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी। चावड़ा अब गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं ।

विस्तार

अहमदाबाद अपराध शाखा ने सोमवार को गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 में हुई गोलीबारी के एक मामले में बंगलूरू जेल से हिरासत में ले लिया, जिसमें गुजरात के आणंद जिले के बोरसद नगर के एक पार्षद पर कथित तौर पर उसके इशारे पर हमला किया गया था। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने कहा कि अकेले गुजरात में पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली और हत्या के प्रयास सहित लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से अहमदाबाद अपराध शाखा 14 मामलों की जांच कर रही है। पुजारी पिछले साल सेनेगल से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद से बंगलूरू की एक जेल में बंद था।

मांडलिक ने कहा, ‘हमने बोरसद नगर में 2017 में हुई गोलीबारी के मामले में उसकी भूमिका की जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग की थी।’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बंगलूरू की एक अदालत ने पुजारी को 30 दिनों के लिए अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि पुजारी को आने वाले दिनों में बोरसद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। घटना 13 जनवरी, 2017 की है, जब बोरसद नगरपालिका के निर्दलीय पार्षद प्रग्नेश पटेल पर दो हमलावरों ने बेहद नजदीक से तीन गोलिया चलायी थीं जिन्हें बाद में गुजरात पुलिस ने उनके तीसरे साथी के साथ पकड़ लिया था। उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए पटेल बाद में ठीक हो गए थे। पुजारी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

संयोग से, पटेल पर हमला होने के कुछ दिनों बाद, आणंद जिले के अंकलाव से कांग्रेस विधायक अमित चावडा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुजारी ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी। चावड़ा अब गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Vastu Tips: इन नियमों का पालन करने से आती है अच्छी नींद, जीवन हो जाता है तंदुरुस्त Vastu Tips: इन नियमों का पालन करने से आती है अच्छी नींद, जीवन हो जाता है तंदुरुस्त
17
Astrology

Vastu Tips: इन नियमों का पालन करने से आती है अच्छी नींद, जीवन हो जाता है तंदुरुस्त

16
Desh

राहत: डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित होने पर मौत के मुंह में जाने से बचाती है वैक्सीन, 99 फीसदी है असरदार

15
Desh

अध्ययन: अरब सागर में 1982 से 2019 के बीच चक्रवातों की आवृत्ति 52 प्रतिशत बढ़ी 

14
videsh

सिंगापुर : भारतीय नौकरानी से मारपीट में दोषी दंपती की याचिका अदालत ने की खारिज

14
Entertainment

रंजिश ही सही, दिल ही दुखाने के लिए आ: अपने गजल से दिलों को जोड़ते थे 'शहंशाह-ए-गजल', सुनिए उनके सदाबहार नगमे

14
Desh

कर्नाटक: पूर्व सांसद जी मेदे गौड़ा का निधन, मांड्या के अस्पताल में चल रहा था इलाज

14
Entertainment

Indian Idol 12: परफॉर्मेंस के बाद फिर ट्रोल हुए मोहम्मद दानिश और शनमुख प्रिया, यूजर्स ने बताया सबसे 'बेसुरा'

14
Business

Sensex, Nifty Today: 533 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में 1.06 फीसदी की गिरावट

14
Desh

पति-पत्नी को छोड़ कोई ‘अजनबी’ शादी को दे सकता है चुनौती, परीक्षण करेगा सुप्रीम कोर्ट

13
Desh

शिकंजा: अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, नागपुर में दो ठिकानों पर दबिश

13
Sports

टोक्यो ओलंपिक: बजरंग-विनेश ने फीजियो तो प्रियंका ने मांगा कोच

To Top
%d bloggers like this: