videsh

चीन: बढ़ा कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप, दर्जनों अधिकारियों पर गिरी गाज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 10 Aug 2021 02:34 AM IST

सार

चीन ने कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट पर अंकुश लगाने में विफल रहने के लिए अधिकारियों के एक समूह को दंडित किया है

चीन में डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Twitter

ख़बर सुनें

चीन ने एक महीने से भी कम समय में देश भर में लगभग 900 सिंप्टोमेटिक संक्रमण पैदा करने वाले कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट पर अंकुश लगाने में विफल रहने के लिए अधिकारियों के एक समूह को दंडित किया है। डेल्टा वैरिएंट के तेजी से फैलने के कारण चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है, इसने कोरोना पर नियंत्रण की बीजिंग की रणनीति को जटिल बना दिया है।

पूर्वी चीनी शहर यांग्जहौ ने बड़े पैमाने पर कोरोना परीक्षण को गलत तरीके से करने के लिए पांच अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इन्हीं अधिकारियों ने कोरोना वायरस को फैलने दिया। इन्हीं की वजह से यांग्जहौ शहर में डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण पास के नानजिंग शहर से आगे निकल गया है, जहां पहले से डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप था।

दरअसल, दुनियाभर में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन में भी डेल्टा वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को चीन में डेल्टा वैरिएंट के 77 नए मरीज मिले, जिसके बाद अब तक 308 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसी के साथ यांग्जहौ शहर चीन में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। डेल्टा वैरिएंट के छह मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं और यदि किसी की मौत होती है तो छह महीने से अधिक समय में यह चीन में पहली कोविड-19 से मौत होगी।

कुछ चीनी शहरों में स्थानीय स्तर पर प्रसारित संक्रमण पर नियंत्रण के लिए दोबारा से जांच शुरू कर दी गई है। चीन में 20 जुलाई से अब तक एक दर्जन से अधिक शहरों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के संक्रमित लोग मिले हैं। अधिकारियों ने स्थानीय सरकारों को संक्रमितों पर नजर रखने और नियंत्रण प्रयासों को तेज करने के आदेश दिए हैं।
 

चीन समर्थित ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, देश भर में 30 से अधिक अधिकारियों, महापौरों और स्थानीय स्वास्थ्य निदेशकों से लेकर अस्पतालों और एयरपोर्ट के प्रमुखों को लापरवाही और स्थानीय प्रकोपों के लिए दंडित किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोरोना के ताजा मामले की शुरुआत मॉस्को से आई एक उड़ान के जरिए हुआ। मध्य जुलाई में चीन के पूर्वी शहर नानजिंग स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मॉस्को से एक यात्री विमान उतरा था। इस विमान में सवार सात लोग कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित थे। इन यात्रियों से एयरपोर्ट की सफाई करने वाले लोगों में कोरोना वायरस फैल गया और धीरे-धीरे अन्य शहरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया।
 

बीजिंग ने लंबे समय से स्थानीय अधिकारियों को चीन में कोरोना वायरस के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोविड-19 का बेहद संक्रामक डेल्टा वैरिएंट अब तक 135 देशों में सामने आ चुका है और अगले हफ्ते तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल वैश्विक मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे।

विस्तार

चीन ने एक महीने से भी कम समय में देश भर में लगभग 900 सिंप्टोमेटिक संक्रमण पैदा करने वाले कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट पर अंकुश लगाने में विफल रहने के लिए अधिकारियों के एक समूह को दंडित किया है। डेल्टा वैरिएंट के तेजी से फैलने के कारण चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है, इसने कोरोना पर नियंत्रण की बीजिंग की रणनीति को जटिल बना दिया है।

पूर्वी चीनी शहर यांग्जहौ ने बड़े पैमाने पर कोरोना परीक्षण को गलत तरीके से करने के लिए पांच अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इन्हीं अधिकारियों ने कोरोना वायरस को फैलने दिया। इन्हीं की वजह से यांग्जहौ शहर में डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण पास के नानजिंग शहर से आगे निकल गया है, जहां पहले से डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप था।

दरअसल, दुनियाभर में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन में भी डेल्टा वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को चीन में डेल्टा वैरिएंट के 77 नए मरीज मिले, जिसके बाद अब तक 308 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसी के साथ यांग्जहौ शहर चीन में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। डेल्टा वैरिएंट के छह मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं और यदि किसी की मौत होती है तो छह महीने से अधिक समय में यह चीन में पहली कोविड-19 से मौत होगी।

कुछ चीनी शहरों में स्थानीय स्तर पर प्रसारित संक्रमण पर नियंत्रण के लिए दोबारा से जांच शुरू कर दी गई है। चीन में 20 जुलाई से अब तक एक दर्जन से अधिक शहरों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के संक्रमित लोग मिले हैं। अधिकारियों ने स्थानीय सरकारों को संक्रमितों पर नजर रखने और नियंत्रण प्रयासों को तेज करने के आदेश दिए हैं।

 

चीन समर्थित ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, देश भर में 30 से अधिक अधिकारियों, महापौरों और स्थानीय स्वास्थ्य निदेशकों से लेकर अस्पतालों और एयरपोर्ट के प्रमुखों को लापरवाही और स्थानीय प्रकोपों के लिए दंडित किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोरोना के ताजा मामले की शुरुआत मॉस्को से आई एक उड़ान के जरिए हुआ। मध्य जुलाई में चीन के पूर्वी शहर नानजिंग स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मॉस्को से एक यात्री विमान उतरा था। इस विमान में सवार सात लोग कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित थे। इन यात्रियों से एयरपोर्ट की सफाई करने वाले लोगों में कोरोना वायरस फैल गया और धीरे-धीरे अन्य शहरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया।

 

बीजिंग ने लंबे समय से स्थानीय अधिकारियों को चीन में कोरोना वायरस के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोविड-19 का बेहद संक्रामक डेल्टा वैरिएंट अब तक 135 देशों में सामने आ चुका है और अगले हफ्ते तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल वैश्विक मामले 20 करोड़ के पार चले जाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: