Tech

घरेलू कंपनी यू एंड आई ने लॉन्च किया 10000mAh का पावरबैंक, चार इनबिल्ट केबल से है लैस


पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

भारत की प्रमुख गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड यू एंड आई ने घरेलू बाजार में अपना नया रोबोट पावरबैंक लॉन्च किया है जो सुपीरियर क्वालिटी एलाय प्लास्टिक सेल से तैयार किया है। इसे लेकर कंपनी ने पावरबैंक के शॉकप्रूफ होने का दावा किया है। कंपनी का दावा है कि यह पावरबैंक एक इनबिल्ट इंटेलिजेंट सेफ्टी सिस्टम के साथ आता है जो डिवाइस को ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाता है।

10000 एमएएच की बैटरी क्षमता वाला यह पावरबैंक एक एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस पावरबैंक से आप 5V की 6 डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं। इसमें चार 4 इन-बिल्ट चार्ज केबल दिए गए हैं। रोबोट पावरबैंक में लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है। यह पावरबैंक ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

U and i रोबोट पावरबैंक के फीचर्स

  • एलईडी बैटरी इंडिकेटर डिस्प्ले
  • फायर, डस्ट और शॉक प्रूफ
  • 10000mAh की बैटरी क्षमता
  • इन-बिल्ट 4 चार्जिंग केबल टाइप सी, माइक्रो, वी 8 और लाइटिंग कनेक्टर के साथ
  • कीमत- 2,799 रुपये
इससे पहले पिछले साल नवंबर में कंपनी ने दो नए वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किए हैं जिनमें टोपर और फ्लायर शामिल हैं। U&i टोपर और फ्लायर वायरलेस नेकबैंड अगली पीढ़ी के वायरलेस नेकबैंड है जिन्हें आपके पसंदीदा संगीत या कॉल सुनने के लिए डिजाइन किया गया है।

इनमें से टोपर वायरलेस नेकबैंड में 500mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 60 घंटे के प्लेटाइम का दावा किया है। इस नेकबैंड को 3-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं U&i फ्लायर वायरलेस नेकबैंड 250mAh की बैटरी के साथ आता है जो 20 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करती है और इसका चार्जिंग समय 3 घंटे है।

दोनों नेकबैंड में मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम/ट्रैक कंट्रोल बटन से लैस हैं। दोनों नए नेकबैंड के साथ शानदार एक्सपेरियंस के लिए पैसिव नॉइज कैंसलेशन के साथ रिच बास एचडी स्टीरियो साउंड दिया गया है। इनमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और Google और सिरी असिस्टेंट फीचर्स का भी सपोर्ट है।

भारत की प्रमुख गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड यू एंड आई ने घरेलू बाजार में अपना नया रोबोट पावरबैंक लॉन्च किया है जो सुपीरियर क्वालिटी एलाय प्लास्टिक सेल से तैयार किया है। इसे लेकर कंपनी ने पावरबैंक के शॉकप्रूफ होने का दावा किया है। कंपनी का दावा है कि यह पावरबैंक एक इनबिल्ट इंटेलिजेंट सेफ्टी सिस्टम के साथ आता है जो डिवाइस को ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाता है।

10000 एमएएच की बैटरी क्षमता वाला यह पावरबैंक एक एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस पावरबैंक से आप 5V की 6 डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं। इसमें चार 4 इन-बिल्ट चार्ज केबल दिए गए हैं। रोबोट पावरबैंक में लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है। यह पावरबैंक ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

U and i रोबोट पावरबैंक के फीचर्स

  • एलईडी बैटरी इंडिकेटर डिस्प्ले
  • फायर, डस्ट और शॉक प्रूफ
  • 10000mAh की बैटरी क्षमता
  • इन-बिल्ट 4 चार्जिंग केबल टाइप सी, माइक्रो, वी 8 और लाइटिंग कनेक्टर के साथ
  • कीमत- 2,799 रुपये
इससे पहले पिछले साल नवंबर में कंपनी ने दो नए वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किए हैं जिनमें टोपर और फ्लायर शामिल हैं। U&i टोपर और फ्लायर वायरलेस नेकबैंड अगली पीढ़ी के वायरलेस नेकबैंड है जिन्हें आपके पसंदीदा संगीत या कॉल सुनने के लिए डिजाइन किया गया है।

इनमें से टोपर वायरलेस नेकबैंड में 500mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 60 घंटे के प्लेटाइम का दावा किया है। इस नेकबैंड को 3-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं U&i फ्लायर वायरलेस नेकबैंड 250mAh की बैटरी के साथ आता है जो 20 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करती है और इसका चार्जिंग समय 3 घंटे है।

दोनों नेकबैंड में मल्टी-फंक्शनल और वॉल्यूम/ट्रैक कंट्रोल बटन से लैस हैं। दोनों नए नेकबैंड के साथ शानदार एक्सपेरियंस के लिए पैसिव नॉइज कैंसलेशन के साथ रिच बास एचडी स्टीरियो साउंड दिया गया है। इनमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और Google और सिरी असिस्टेंट फीचर्स का भी सपोर्ट है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

17
videsh

आर्थिक मंदी को देखते हुए भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी को नया रूप देने का समय : तरणजीत सिंह संधू

15
videsh

ह्यूस्टन: जमा देने वाली ठंड में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर पर कार्यक्रम किया गया आयोजित

14
videsh

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों को अनंतकाल तक नहीं चलना चाहिए : भारत

13
Entertainment

संदीप नाहर की पत्नी और सास पर केस दर्ज और यशराज बैनर ने किया इन फिल्मों का एलान, पांच खबरें

13
Desh

QUAD देशों के बीच आज होगी तीसरी मंत्रिस्तरीय बैठक, चीन को घेरने पर बनेगी रणनीति

13
Desh

महाराष्ट्र : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में चार हजार संक्रमित

13
Tech

Jio ने लॉन्च किया नया रिचार्ज ऑफर, 28 फरवरी तक ही उठा सकते हैं फायदा

13
videsh

मलाला को नौ साल पहले गोली मारने वाले आतंकी ने फिर दी धमकी, कहा-इस बार नहीं होगी कोई गलती

13
Desh

बंगाल: आज एक ही जिले में शाह-ममता करेंगे रैली, गृह मंत्री ने रास बिहारी एवेन्यू में की प्रार्थना

13
Entertainment

'हिप पर भागवत गीता के श्लोक लिखवाने से लेकर न्यूड फोटोशूट तक', अब तक कई विवादों में फंस चुकी हैं रिहाना

To Top
%d bloggers like this: