एजेंसी, अहमदाबाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 30 Jun 2021 04:13 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
गुजरात के अहमदाबाद में तेज गति से आ रही एक कार सोमवार देर रात फुटपाथ (पैदल पथ) पर सो रहे एक परिवार पर चढ़ गई और एक महिला की मौत हो गई। वहीं, उसके पति एवं दो बच्चे घायल हो गए।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ और दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन वहीं छोड़कर भाग गया।
उन्होंने बताया कि शिवरंजनी और नेहरू नगर इलाकों के बीच चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, इसके बाद वाहन अहमदाबाद में एक फुटपाथ पर सो रहे दिहाड़ी मजदूरों के परिवार पर चढ़ गया। कार ने वहां खड़े एक दो पहिया वाहन को भी टक्कर मारी।
यातायात पुलिस उप निरीक्षक बीबी वाघेला ने बताया कि संतुबेन बाबूभाई (38) नाम की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति बाबूभाई एवं दो बच्चे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
