अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Wed, 06 Oct 2021 09:39 AM IST
सार
आगरा की एएफएस टीम ने हिंडन एएफएस पर आठ हजार फीट की ऊंचाई पर जाकर कलाबाजियां दिखाईं।
आकाशगंगा स्काई डाइविंग में करतब दिखाते वायु सेना के जवान
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बुधवार को आकाशगंगा स्काई डाइविंग का आयोजन हो रहा है। इसमें आगरा के वायु सेना स्टेशन (एएफएस) की टीम ने भी अपने करतब दिखाए।
आगामी आठ अक्तूबर को वायु सेना दिवस है। इससे पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आकाशगंगा स्काई डाइविंग का आयोजन चल रहा है। इस दौरान आगरा के एयरफोर्स स्टेशन की टीम में शामिल वायु सेना के जवानों ने यहां आसमान में करतब दिखाए। टीम ने 8,000 फीट की ऊंचाई पर जाकर हवा में कलाबाजियां कीं। इस टीम की अगुआई स्क्वार्डन लीडर वरुण सिंह जामवाल कर रहे हैं।