स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Nov 2021 11:25 PM IST
सार
कोरोना के चलते बीते वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल समारोह में पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया था, लेकिन उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए थे। खेल मंत्री ने इन्हीं विजेताओं को आज सम्मानित किया।
खेलमंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पहलवान विनेश फोगाट और पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता टी मरियप्पन ने सोमवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों देश का सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न ग्रहण किया। खेल मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और क्रिकेटर इशांत शर्मा समेत साल 2020 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
रोहित शर्मा और मनिका बत्रा देश में नहीं होने के कारण खेल मंत्री से खेल रत्न ग्रहण नहीं कर सके। कोरोना के चलते बीते वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल समारोह में पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया था, लेकिन उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए थे। खेल मंत्री ने इन्हीं विजेताओं को आज सम्मानित किया।
इनमें तीरंदाज अतनु दास, शटलर सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, शूटर सौरभ चौधरी, मनु भाकर, एथलीट दुती चंद, आकाशदीप सिंह, राहुल अवारे प्रमुख हैं। दिव्या काकरान के लिए उनके पिता ने ट्रॉफी ग्रहण की। वहीं जसपाल राणा, वूशु कोच कुलदीप हांडू, पैरा बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना द्रोणाचार्य अवार्ड ग्रहण करने वालों में प्रमुख रहे।
Delhi: Union Minister of Youth Affairs & Sports Anurag Thakur felicitates the National Sports & Adventure Awardees 2020. The awards could not be conferred last year in the wake of #COVID19. pic.twitter.com/w9ev0zyh1F
— ANI (@ANI) November 1, 2021
खेल मंत्री ने कहा नए खिलाड़ी तराशें विजेता
खेल मंत्री ने खिलाडिय़ों से कहा कि इन पुरस्कारों की काफी अहमियत है, लेकिन खिलाड़ियों की यात्रा और जिम्मेदारी यहीं खत्म नहीं हो जाती है। उन्हें नए खिलाडिय़ों को तलाशना होगा और उन्हें तराशकर पदक जीतने योग्य बनाना होगा। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों से शपथ लेने की अपील की और कहा कि वे कम से कम पांच खिलाड़ियों को तराशकर उन्हें पदक जीतने योग्य बनाएंगे।