कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी क्रमश: 33 फीसदी एवं 16 फीसदी रही है। 2020 की समान तिमाही में सात शहरों में कुल 29,520 मकान बिके थे। अप्रैल-जून, 2021 में यह आंकड़ा 24,560 इकाई रहा था।
एनारॉक चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि होम लोन की रिकॉर्ड कम दरें और आईटी/आईटीईएस क्षेत्र में भर्तियां बढ़ने से जुलाई-सितंबर तिमाही में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद और पुणे में मकानों की मांग बढ़ी है।
इसके अलावा, बेहतर नौकरी की सुरक्षा, वित्तीय क्षेत्रों में मजबूत भर्ती और मकान मालिक बनने की बढ़ती धारणा से भी बिक्री बढ़ी है। इससे आलोच्य तिमाही में इन शहरों में मकानों की कीमतें 3 फीसदी बढ़कर 5,760 रुपये प्रति वर्ग फुट पहुंच गई। जुलाई-सितंबर, 2020 में यह आंकड़ा 5,600 रुपये प्रति वर्ग फुट था।
इन शहरों में सर्वाधिक उछाल
शहर जुलाई-सितंबर, 2020 जुलाई-सितंबर, 2021 तेजी
हैदराबाद 1,650 6,735 308 फीसदी
एमएमआर 9,200 20,965 128 फीसदी
चेन्नई 1,600 3,405 113 फीसदी
कोलकाता 1,600 3,220 101 फीसदी
पुणे 4,850 9,705 100 फीसदी
दिल्ली-एनसीआर 5,200 10,220 97 फीसदी
बंगलूरू 5,400 8,550 58 फीसदी
नए लॉन्च में 98 फीसदी इजाफा
आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में सात शहरों में कुल 64,560 नई आवासीय परियोजनाएं लॉन्च हुईं। यह आंकड़ा 2020 की समान तिमाही में लॉन्च 32,530 परियोजनाओं से 98 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान एमएमआर में सबसे ज्यादा 16,510 और हैदराबाद में 14,690 आवासीय परियोजनाएं लॉन्च हुईं।
इस साल 30 फीसदी बढ़ सकती है बिक्री
एनारॉक के मुताबिक, इस साल सात प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 1,79,527 इकाई पहुंचने का अनुमान है। 2020 में कुल 1,38,344 मकान बिके थे, जबकि कोरोना से पहले 2019 में इन शहरों में कुल बिक्री 2,61,358 इकाई रही थी।