एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Tue, 12 Oct 2021 10:11 AM IST
ब्लॉकबस्टर फिल्म दृश्यम में अभिनेता अजय देवगन के साथ नजर आईं अभिनेत्री श्रिया सरन से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी पर चल रही सभी अफवाहों पर अब विराम लगा दिया है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर इस राज से पर्दा हटा दिया है। दरअसल, अभिनेत्री एक साल पहले ही मां बन चुकी हैं। लेकिन उन्होंने अब इस खुशखबरी को अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर साझा किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे अपने पति और बेटी संग नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए श्रिया ने कैप्शन में लिखा- हैलो दोस्तों, साल 2020 में मेरा क्वारंटीन बेहद खूबसूरत और पागलपन से भरा रहा। उस वक्त जब सारी दुनिया एक अलग तरह की उथल-पुथल से गुजर रही थी हमारी दुनिया बदल चुकी थी। इस दौरान हमें तोहफे में एक खूबसूरत परी मिली, जिसके लिए हम भगवान का धन्यवाद करते हैं।
