प्रीतम संग सामंथा के अफेयर की खबरों पर श्री रेड्डी ने तोड़ी चुप्पी
बात सिर्फ यहीं तक नहीं रुकीं और ऐसे भी दावे किए गए कि सामंथा का अपने स्टाइलिस्ट प्रीतम जुकलकर से अफेयर था जिसके कारण वो अपने पति नागा से अलग हुईं। अब इस खबर पर अभिनेत्री श्री रेड्डी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है और इस खबर को पूरी तरह गलत बताया है।
एक इंटरव्यू में श्री रेड्डी ने कहा कि प्रीतम समलैंगिक हैं इसलिए सामंथा और उनके बीच रिलेशनशिप की खबर की कोई संभावना ही नहीं है। वहीं खुद प्रीतम ने भी इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। प्रीतम ने बताया था कि उन्हें ये खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा हैं कि उनका नाम सामंथा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने इसे दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा था कि, ‘सब जानते हैं कि मैं सामंथा को जीजी कहता हूं जिसका अर्थ होता है बहन। ऐसे में हमारे बीच लिंक अप की खबरें कैसे आ सकती हैं’।
सामंथा ने इस पर बात करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘व्यक्तिगत संकट में आपके इमोशनल सपोर्ट ने मुझे बहुत सहारा दिया है। चिंता और झूठी अफवाहों के बीच मेरा बचाव करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। लोग मुझे अवसरवादी कहते हैं। तलाक अपने आप में एक दर्दनाक प्रकिया है। मुझे इससे ठीक होने का समय तो दें’।
आगे उन्होंने लिखा, ‘उनका कहना है कि मेरा अफेयर चल रहा था। मैं बच्चे नहीं करना चाहती थी। यहां तक की मैंने गर्भपात करवाया है। तलाक होना अपने आप में एक दर्दनाक प्रक्रिया है। मुझे इससे उबरने के लिए अकेला छोड़ दें। मुझ पर व्यक्तिगत हमले लगातार जारी हैं। लेकिन, मैं वादा करती हूं कि वो जो चाहे कह लें, लेकिन मुझे तोड़ नहीं सकेंगे।’
सामंथा और नागा ने साल 2017 में शादी की थी लेकिन पिछले कुछ समय में उनके बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं। वहीं अक्तूबर के महीने में उन्होंने तलाक की घोषणा भी कर दी। इस खबर ने जहां कोई फैंस को हैरान किया था तो वहीं कई फैंस सामंथा के इस फैसले को सपोर्ट कर रहे थे। फिलहाल सामंथा तलाक के बाद छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं।
