Tech

Amazfit GTR 3 Pro फर्स्ट इंप्रेशन: तस्वीरों में देखें कैसी है अमेजफिट की यह प्रीमियम स्मार्टवॉच

सार

Amazfit GTR 3 Pro इनमें से टॉप वेरियंट है। इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इस वॉच को अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

ख़बर सुनें

अमेजफिट ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit GTR 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। Amazfit GTR 3 Pro के साथ  Amazfit GTR 3 और Amazfit GTS 3 को भी बाजार में उतारा गया है। Amazfit GTR 3 Pro में 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इस वॉच में जीपीएस और अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है। Amazfit GTR 3 Pro पर आप ब्लूटूथ की मदद से कॉलिंग भी कर सकते हैं। आइए तस्वीरें में देखते हैं कैसी है अमेजफिट की Amazfit GTR 3 Pro स्मार्टवॉच?

Amazfit GTR 3 Pro की कीमत
Amazfit GTR 3 Pro इनमें से टॉप वेरियंट है। इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इस वॉच को अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत 22 अक्तूबर तक तीनों स्मार्टवॉच पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Amazfit GTR 3 Pro की स्पेसिफिकेशन
Amazfit GTR 3 Pro में 1.45 इंच की अल्ट्रा एचडी एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480×480 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। ऐसे में आपको अधिक रौशनी का या कड़ी धूप में कोई परेशानी नहीं होगी। डिस्प्ले के साथ एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग भी है यानी उंगलियों के निशान नहीं आएंगे। खास फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग की सुविधा है।  इसके अलावा स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग की भी सुविधा है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है यानी 50 मीटर गहरे पानी में जाने पर भी यह वॉच खराब नहीं होगी।


 
Amazfit GTR 3 Pro के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वॉच के साथ अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है यानी बोलकर भी आप इस स्मार्टवॉच को कंट्रोल कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दोनों हैं। Amazfit GTR 3 Pro में 450mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा है।

Amazfit GTR 3 Pro की डिजाइन और डिस्प्ले
डिजाइन की बात करें तो Amazfit GTR 3 Pro की डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव जैसी है। Amazfit GTR 3 Pro में राइट साइड में दो बटन दिए गए हैं जिनमें से एक का इस्तेमाल आप फंक्शन के लिए कर सकते हैं और दूसरे बटन के जरिए आप सीधे वर्क आउट मोड में पहुंच सकते हैं। डिस्प्ले के किराने कर्व्ड हैं। इसकी बॉडी एल्युमीनियम की है और स्ट्रैप सिलिकॉन के हैं।

स्ट्रैप के लिए लेदर का भी विकल्प मिलेगा। ब्राइटनेस के लिए ऑटो एडजस्टमेंट का भी सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 70.6 फीसदी है। बिना स्ट्रैप वॉच का वजन 32 ग्राम है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 50Hz है। तो पहली नजर में तो Amazfit GTR 3 Pro वाकई और प्रीमियम स्मार्टवॉच लग रही है। इसके रिव्यू के साथ हम जल्द आपसे मिलेंगे। ऐसी ही अन्य टेक्नोलॉजी और गैजेट की खबरों के लिए आप पढ़तें रहें अमर उजाला।

विस्तार

अमेजफिट ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit GTR 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। Amazfit GTR 3 Pro के साथ  Amazfit GTR 3 और Amazfit GTS 3 को भी बाजार में उतारा गया है। Amazfit GTR 3 Pro में 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इस वॉच में जीपीएस और अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है। Amazfit GTR 3 Pro पर आप ब्लूटूथ की मदद से कॉलिंग भी कर सकते हैं। आइए तस्वीरें में देखते हैं कैसी है अमेजफिट की Amazfit GTR 3 Pro स्मार्टवॉच?

Amazfit GTR 3 Pro की कीमत

Amazfit GTR 3 Pro इनमें से टॉप वेरियंट है। इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इस वॉच को अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत 22 अक्तूबर तक तीनों स्मार्टवॉच पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Amazfit GTR 3 Pro की स्पेसिफिकेशन

Amazfit GTR 3 Pro में 1.45 इंच की अल्ट्रा एचडी एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480×480 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। ऐसे में आपको अधिक रौशनी का या कड़ी धूप में कोई परेशानी नहीं होगी। डिस्प्ले के साथ एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग भी है यानी उंगलियों के निशान नहीं आएंगे। खास फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग की सुविधा है।  इसके अलावा स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग की भी सुविधा है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है यानी 50 मीटर गहरे पानी में जाने पर भी यह वॉच खराब नहीं होगी।


 

Amazfit GTR 3 Pro के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वॉच के साथ अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट है यानी बोलकर भी आप इस स्मार्टवॉच को कंट्रोल कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दोनों हैं। Amazfit GTR 3 Pro में 450mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा है।

Amazfit GTR 3 Pro की डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन की बात करें तो Amazfit GTR 3 Pro की डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव जैसी है। Amazfit GTR 3 Pro में राइट साइड में दो बटन दिए गए हैं जिनमें से एक का इस्तेमाल आप फंक्शन के लिए कर सकते हैं और दूसरे बटन के जरिए आप सीधे वर्क आउट मोड में पहुंच सकते हैं। डिस्प्ले के किराने कर्व्ड हैं। इसकी बॉडी एल्युमीनियम की है और स्ट्रैप सिलिकॉन के हैं।

स्ट्रैप के लिए लेदर का भी विकल्प मिलेगा। ब्राइटनेस के लिए ऑटो एडजस्टमेंट का भी सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 70.6 फीसदी है। बिना स्ट्रैप वॉच का वजन 32 ग्राम है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 50Hz है। तो पहली नजर में तो Amazfit GTR 3 Pro वाकई और प्रीमियम स्मार्टवॉच लग रही है। इसके रिव्यू के साथ हम जल्द आपसे मिलेंगे। ऐसी ही अन्य टेक्नोलॉजी और गैजेट की खबरों के लिए आप पढ़तें रहें अमर उजाला।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
videsh

ब्रिटेन: भारतीय मूल के व्यक्ति को पत्नी की हत्या करने के आरोप में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

14
videsh

एंटनी ब्लिंकन का एलान: अफगान शांति प्रक्रिया के नए अमेरिकी दूत होंगे थॉमस वेस्ट, खलीलजाद ने दिया इस्तीफा

13
Desh

Hindi News Headlines: आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

13
Desh

पढ़ें 19 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

13
Sports

ला लीगा : 18 साल के अंशु फाती के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने वालेंशिया को 3-1 से हराया 

To Top
%d bloggers like this: