वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 21 Dec 2021 08:04 AM IST
सार
टीका नहीं लगवा चुके लोगों में टीका लगवा चुके लोगों की तुलना में ओमिक्रॉन फैलने की आशंका ज्यादा हो जाती है। डॉक्टर एंजेलीक कोएट्जी ने अगाह किया कि भले ही नया स्ट्रेन टीकाकरण करा चुके लोगों को गंभीर रूप से बीमार न करे, लेकिन यह वैक्सीन नहीं लेने वालों को बुरी तरह संक्रमित कर सकता है।
डॉक्टर एंजेलीक कोएट्जी
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
कोरोना टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के लिए ओमिक्रॉन संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की पहली बार पहचान करने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर एंजेलीक कोएट्जी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने सोमवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 10 में से 9 ओमिक्रॉन मरीजों ने टीका नहीं लगवाया था। इनके संपर्क में टीका लगवाए लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
विस्तार
कोरोना टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के लिए ओमिक्रॉन संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की पहली बार पहचान करने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर एंजेलीक कोएट्जी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने सोमवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 10 में से 9 ओमिक्रॉन मरीजों ने टीका नहीं लगवाया था। इनके संपर्क में टीका लगवाए लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।