न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 20 Nov 2021 07:32 AM IST
सार
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आनंद महिंद्रा ने क्रिप्टोकरेंसी में बड़ा निवेश किया है। उनके निवेश से एक्सपर्ट चौंक गए हैं और बैंक आशंकित हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
एक तरफ क्रिप्टोकरेंसी का खुमार पूरी दुनिया पर सिर चढ़कर बोल रहा है, तो वहीं भारतीय दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने क्रिप्टो के बारे में ट्वीट कर लोगों को चौंका दिया है। उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि
‘ मुझे इसके बारे में नहीं पता था, किसी व्यक्ति ने इसे ऑनलाइन देखा और मुझे भेज दिया। यह बहुत ही गलत है। मुझे लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, मैं यह बताना चाहता हूं कि यह खबर फर्जी है और पूरी तरह से तथ्यविहीन है। यह फर्जी खबरों नया लेवल है। मैंने एक भी रुपये क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश नहीं किया है।’
क्यों कहा फेक न्यूज का नया लेवल
दरअसल, आनंद महिंद्रा के बारे में जिस रिपोर्ट को छापा गया है, उसमें आनंद महिंद्रा के हवाले से ही लोगों से कई तरह की अपील भी की गई हैं। लोगों से कहा गया है कि बैंक इस क्रिप्टोकरेंसी को पूरी तरह बंद कर दें, इससे पहले आप इसका फायदा उठाकर मोटी रकम कमा लें। आनंद महिंद्रा का कहना है कि यह पूरी तरह से भ्रामक है, लोगों को गुमराह करने वाली रिपोर्ट है। यह बहुत ही खतरनाक है।
क्या है रिपोर्ट में
रिपोर्ट में कहा गया है कि आनंद महिंद्रा ने ऑटो ट्रेडिंग प्रोग्राम बिटकॉइन एरा नाम की क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश किया है। इसके जरिए उन्होंने लाखों डॉलर कमाए हैं। कहा गया है कि आनंद महिंद्रा ने क्रिप्टो में बड़ा निवेश किया है और इस वजह से विशेषज्ञ भी आश्चर्यचकित रह गए हैं।