अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई।
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 13 Feb 2022 06:35 AM IST
सार
पूर्व सांसद सोमैया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुणे के 100 करोड़ की लागत वाले कोविड केयर सेंटर का ठेका मुंबई के सहयाद्री होटल के मालिक राजीव सालुंखे नाम के व्यक्ति को दिया गया। इस ठेके में ठाकरे सरकार ने बड़ा घोटाला किया है।
पुणे में 100 करोड़ के कोविड केयर सेंटर का ठेका मुंबई के एक चाय वाले को दे दिया गया था। पुणे कोविड सेंटर में घोटाले का आरोप लगाने वाले किरीट सोमैया ने मुंबई के उस चाय की दुकान को खोज निकाला और शनिवार को मुंबई के केईएम अस्पताल के सामने स्थित उस होटल पर चाय पीने पहुंच गए।
पूर्व सांसद सोमैया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुणे के 100 करोड़ की लागत वाले कोविड केयर सेंटर का ठेका मुंबई के सहयाद्री होटल के मालिक राजीव सालुंखे नाम के व्यक्ति को दिया गया। इस ठेके में ठाकरे सरकार ने बड़ा घोटाला किया है। सोमैया ने आरोप लगाया कि यह ठेका सीधेतौर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इशारे पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सालुंखे लाईफ लाईन हास्पिटल मैनेजमेंट सर्विस का भागीदार है और यह ब्लैकलिस्टेड कंपनी है। यह कंपनी सुजीत पाटकर की है। ये पाटकर शिवसेना सांसद संजय राऊत का पार्टनर है।
गौरतलब है कि बीते हप्ते किरीट सोमैया पुणे जंबो कोविड केयर सेंटर में कथित गड़बड़ियों की जांच की मांग को लेकर पुणे महानगरपालिका गए थे। सोमैया महानगरपालिका कार्यालय के गेट पर ही पहुंचे थे कि शिवसैनिकों ने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया था। इसको लेकर सोमैया राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और केंद्रीय गृह सचिव से मिलकर मामले की शिकायत की है।
विस्तार
पुणे में 100 करोड़ के कोविड केयर सेंटर का ठेका मुंबई के एक चाय वाले को दे दिया गया था। पुणे कोविड सेंटर में घोटाले का आरोप लगाने वाले किरीट सोमैया ने मुंबई के उस चाय की दुकान को खोज निकाला और शनिवार को मुंबई के केईएम अस्पताल के सामने स्थित उस होटल पर चाय पीने पहुंच गए।
पूर्व सांसद सोमैया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुणे के 100 करोड़ की लागत वाले कोविड केयर सेंटर का ठेका मुंबई के सहयाद्री होटल के मालिक राजीव सालुंखे नाम के व्यक्ति को दिया गया। इस ठेके में ठाकरे सरकार ने बड़ा घोटाला किया है। सोमैया ने आरोप लगाया कि यह ठेका सीधेतौर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इशारे पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सालुंखे लाईफ लाईन हास्पिटल मैनेजमेंट सर्विस का भागीदार है और यह ब्लैकलिस्टेड कंपनी है। यह कंपनी सुजीत पाटकर की है। ये पाटकर शिवसेना सांसद संजय राऊत का पार्टनर है।
गौरतलब है कि बीते हप्ते किरीट सोमैया पुणे जंबो कोविड केयर सेंटर में कथित गड़बड़ियों की जांच की मांग को लेकर पुणे महानगरपालिका गए थे। सोमैया महानगरपालिका कार्यालय के गेट पर ही पहुंचे थे कि शिवसैनिकों ने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया था। इसको लेकर सोमैया राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और केंद्रीय गृह सचिव से मिलकर मामले की शिकायत की है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...