पीटीआई, कोलकाता
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 19 Dec 2021 12:13 AM IST
सार
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड महामारी से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिससे अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,660 हो गई। शनिवार को कोविड-19 के 556 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,26,511 हो गई है।
कोरोना का टीका लगवाती महिला।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
पिछले 24 घंटों में कोविड महामारी से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिससे अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,660 हो गई। शुक्रवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सात थी। ताजा मामलों में से तीन-तीन कोलकाता और पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में दर्ज किए गए थे, जबकि नादिया में दो कोविड-19 की मौत हुई थी।
24 घंटों में 560 लोग इस बीमारी से हुए ठीक
पिछले 24 घंटों में 560 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 15,99,350 हो गई है। वहीं अस्पताल में मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.33 फीसदी रहा। पश्चिम बंगाल में अब 7,501 सक्रिय मामले हैं, जो पिछले दिन की संख्या से 12 कम है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य ने दिन के दौरान कोविड-19 का पता लगाने के लिए 38,346 नमूनों का परीक्षण किया। शनिवार को कोविड-19 टीकों की कुल 4,07,883 खुराकें दी गईं, जिससे अब तक दी गई खुराकों की कुल संख्या 9,98,99,742 हो गई है।