videsh

कोरोना वायरस: चीन में फिर एक बार डेल्टा वैरिएंट फैला, कोविड के 55 नए मामले आए सामने

ख़बर सुनें

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यहां कोविड-19 के डेल्टा मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश की स्वास्थ्य एजेंसी ने 55 नए मामलों की सूचना दी है। नए मामलों में 30 नए स्थानीय रूप से फैले हैं जबकि अन्य बाहरी लोगों के कारण फैले हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, जिआंगसु में 19 स्थानीय मामले, हुनान में छह, चोंगकिंग में दो और लियाओनिंग, फुजियान व सिचुआन में एक-एक मामले सामने आए हैं। चीनी अधिकारियों ने कहा कि 25 मामले आयातित हैं जिनमें से नौ युन्नान में, आठ शंघाई में, तीन तियानजिन में, दो-दो झेजियांग और फुजियान में पाए गए जबकि एक ग्वांगडोंग में दर्ज किया गया।

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत की राजधानी नानजिंग के एक हवाई अड्डे से कोविड-19 मामलों का एक नया उछाल शुरू हुआ है। 20 जुलाई को पहला मामला आने के बाद से नानजिंग ने अब तक 184 पुष्ट मामले हैं।

बता दें कि चीन अब कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की जद में आ गया है। बीते कल चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने बताया था कि चीन में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 64 मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले ये आंकड़ा 49 था। चीन के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि नए मिले 21 मरीज स्थानीय हैं और अधिकतर जिंगासु प्रांत के रहने वाले हैं। जिंगासु प्रांत की राजधानी नानजिंग में डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप अधिक है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि संक्रमण अंतरराष्ट्रीय विमानों की सफाई करने वाले कर्मचारियों से फैला है। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। इसके साथ ही पूरे शहर में जांच अभियान को तेज कर दिया है।

रूस : 24 घंटे में 23,807 नए मामले दर्ज
रूस ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 23,807 मामले दर्ज किए हैं। ये मामले एक दिन पहले 23,564 से बढ़कर 62,65,873 हो गए हैं। देश में 24 घंटों में हुई 792 मौतों के साथ कुल1,58,563 लोगों की जान इस संक्रमण में जा चुकी है। अकेले मॉस्को में 3,514 दैनिक संक्रमण के साथ सर्वाधिक नए मामले दर्ज हुए हैं। एक दिन पूर्व ये मामले 3,481 थे।

विस्तार

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यहां कोविड-19 के डेल्टा मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश की स्वास्थ्य एजेंसी ने 55 नए मामलों की सूचना दी है। नए मामलों में 30 नए स्थानीय रूप से फैले हैं जबकि अन्य बाहरी लोगों के कारण फैले हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, जिआंगसु में 19 स्थानीय मामले, हुनान में छह, चोंगकिंग में दो और लियाओनिंग, फुजियान व सिचुआन में एक-एक मामले सामने आए हैं। चीनी अधिकारियों ने कहा कि 25 मामले आयातित हैं जिनमें से नौ युन्नान में, आठ शंघाई में, तीन तियानजिन में, दो-दो झेजियांग और फुजियान में पाए गए जबकि एक ग्वांगडोंग में दर्ज किया गया।

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत की राजधानी नानजिंग के एक हवाई अड्डे से कोविड-19 मामलों का एक नया उछाल शुरू हुआ है। 20 जुलाई को पहला मामला आने के बाद से नानजिंग ने अब तक 184 पुष्ट मामले हैं।

बता दें कि चीन अब कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की जद में आ गया है। बीते कल चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने बताया था कि चीन में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 64 मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले ये आंकड़ा 49 था। चीन के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि नए मिले 21 मरीज स्थानीय हैं और अधिकतर जिंगासु प्रांत के रहने वाले हैं। जिंगासु प्रांत की राजधानी नानजिंग में डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप अधिक है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि संक्रमण अंतरराष्ट्रीय विमानों की सफाई करने वाले कर्मचारियों से फैला है। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। इसके साथ ही पूरे शहर में जांच अभियान को तेज कर दिया है।

रूस : 24 घंटे में 23,807 नए मामले दर्ज

रूस ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 23,807 मामले दर्ज किए हैं। ये मामले एक दिन पहले 23,564 से बढ़कर 62,65,873 हो गए हैं। देश में 24 घंटों में हुई 792 मौतों के साथ कुल1,58,563 लोगों की जान इस संक्रमण में जा चुकी है। अकेले मॉस्को में 3,514 दैनिक संक्रमण के साथ सर्वाधिक नए मामले दर्ज हुए हैं। एक दिन पूर्व ये मामले 3,481 थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: