Desh

कोरोना: दो दिन की राहत के बाद आंकड़ों ने फिर डराया, संक्रमित और मौतों की संख्या में हुआ इजाफा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 08 Sep 2021 09:59 AM IST

सार

पिछले दो दिन से कोरोना की संख्या से राहत मिली थी। लेकिन 24 घंटे में ही छह हजार मामले बढ़ गए और कुल 37,875 संक्रमित दर्ज किए गए। 
 

ख़बर सुनें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने डरा दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे के अंदर 37,875 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को यह संख्या 31,222 थी। एक दिन के अंदर 6,653 मामलों की बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।  

24 घंटे में 369 मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना से 369 लोगों की मौत हो गई। जबकि, मंगलवार को यह संख्या 290 थी। वहीं बुधवार को 39,114 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। 

देश में 3,91,256 सक्रिय मामले 
पिछले 24 घंटों में सामने आए 37,875 कोरोना मरीजों की संख्या के बाद देश में 3,91,256 सक्रिय मामले हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कुल 3,30,96,718 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसमें से 3,22,64,051 ठीक हो चुके हैं तो  4,41,411 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

मुंबई में आने वाले 15 दिन बेहद अहम 
मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए अगले 15 दिन काफी अहम साबित होंगे। उन्होंने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बात करना बेकार है क्योंकि तीसरी लहर आ चुकी है। नागपुर में इसका ऐलान भी हो चुका है। इसलिए मुंबईवासियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किशोरी ने कहा कि 10 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहां कोरोना के नियमों का सरेआम उल्लंघन हो रहा है। यदि लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो त्योहारों के मौसम में कोरोना दोबारा मुंबई को अपनी गिरफ्त में ले सकता है।

डरा रहे हैं मुंबई में कोरोना के आंकड़े
मुंबई में साप्ताहिक कोरोना मामलों में करीब 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो काफी डरावना है। इस तरह आंकड़े तीसरी लहर की चेतावनी को सही साबित कर रहे हैं। मुंबई में प्रतिदिन कोरोना के 300 से 400 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मुंबई में 353 नए कोरोना के मरीज सामने आए जिससे मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 74,7,078 हो गई है। जबकि मुंबई में अब भी 3718 के सक्रिय मरीज हैं। 

विस्तार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने डरा दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे के अंदर 37,875 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को यह संख्या 31,222 थी। एक दिन के अंदर 6,653 मामलों की बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।  

24 घंटे में 369 मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना से 369 लोगों की मौत हो गई। जबकि, मंगलवार को यह संख्या 290 थी। वहीं बुधवार को 39,114 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए। 

देश में 3,91,256 सक्रिय मामले 

पिछले 24 घंटों में सामने आए 37,875 कोरोना मरीजों की संख्या के बाद देश में 3,91,256 सक्रिय मामले हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कुल 3,30,96,718 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसमें से 3,22,64,051 ठीक हो चुके हैं तो  4,41,411 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

मुंबई में आने वाले 15 दिन बेहद अहम 

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए अगले 15 दिन काफी अहम साबित होंगे। उन्होंने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बात करना बेकार है क्योंकि तीसरी लहर आ चुकी है। नागपुर में इसका ऐलान भी हो चुका है। इसलिए मुंबईवासियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किशोरी ने कहा कि 10 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहां कोरोना के नियमों का सरेआम उल्लंघन हो रहा है। यदि लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो त्योहारों के मौसम में कोरोना दोबारा मुंबई को अपनी गिरफ्त में ले सकता है।

डरा रहे हैं मुंबई में कोरोना के आंकड़े

मुंबई में साप्ताहिक कोरोना मामलों में करीब 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो काफी डरावना है। इस तरह आंकड़े तीसरी लहर की चेतावनी को सही साबित कर रहे हैं। मुंबई में प्रतिदिन कोरोना के 300 से 400 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मुंबई में 353 नए कोरोना के मरीज सामने आए जिससे मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 74,7,078 हो गई है। जबकि मुंबई में अब भी 3718 के सक्रिय मरीज हैं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
videsh

अमेरिका: अफगान शरणार्थियों को गहन जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा, रिफ्यूजियों का पूरा इतिहास खंगालने की तैयारी

14
videsh

जारी है अभी जंग : पंजशीर में अज्ञात सैन्य विमानों ने तालिबान के ठिकानों पर किया हमला, नॉर्दन अलायंस बोला-आखिरी सांस तक लड़ेंगे युद्ध

14
Desh

अफगानिस्तान पर रूस का रुख: दिल्ली में रूसी के राजदूत ने कहा- हमारे विचार भारत के बहुत करीब

Horoscope Today 07 September 2021: मंगलवार को इन 3 राशिवालों को होगा आर्थिक लाभ, ग्रह-नक्षत्रों का संकेत Horoscope Today 07 September 2021: मंगलवार को इन 3 राशिवालों को होगा आर्थिक लाभ, ग्रह-नक्षत्रों का संकेत
13
Astrology

Horoscope Today 07 September 2021: मंगलवार को इन 3 राशिवालों को होगा आर्थिक लाभ, ग्रह-नक्षत्रों का संकेत

13
Desh

नीट दाखिला: अखिल भारतीय कोटे में ओबीसी को 27 और ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी आरक्षण को चुनौती

To Top
%d bloggers like this: