Desh

कैबिनेट विस्तार: अफसरशाही पर तंज कसने वाले पीएम मोदी की टीम में छह पूर्व आईएएस, आईएफएस

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 08 Jul 2021 07:37 AM IST

सार

कभी अफसरशाही को लेकर तंज कसने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार मंत्रिपरिषद विस्तार में आईएएस, आईएफएस को लाने पर जोर दिया।

पीएम मोदी की कैबिनेट में छह पूर्व आईएएस, आईएफएस
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

अफसरशाही के घिसे पिटे तरीके पर नाराजगी जता चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में यहां तक कह दिया था कि सरकार क्या बाबुओं के भरोसे ही चलेगी? लेकिन उसी मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में छह पूर्व अफसरशाहों को जगह दी है। 

पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और मौजूदा ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह को नए मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री प्रमोशन दिया गया है। इसी तरह शहरी विकास और उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद संभाल रहे हरदीप सिंह पुरी को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। पुरी भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी रह चुके हैं।

पूर्व विदेश सचिव (आईएफएस) एस जयशंकर बतौर विदेश मंत्री मंत्रिमंडल में कायम हैं जिन्हें मोदी सरकार के विदेश नीति का मुख्य स्तंभ माना जाता है। ताजा मंत्रिपरिषद विस्तार में दो और पूर्व आईएएस अधिकारियों को जगह दी गई है। इनमें जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के आरसीपी सिंह और भाजपा के अश्वनी वैष्णव शामिल हैं। वैष्णव ने 1999 में ओडिशा में आए तूफान में अपनी सूझबूझ से लाखों लोगों की जान बचाई थी।

वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में उन्होंने पीपीपी मॉडल शुरू कराने का श्रेय वैष्णय को ही जाता है। तूफान के बाद के प्रबंधन के सराहनीय काम के बाद उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्र बुला लिया गया था। सेवानिवृत्त होने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

आरसीपी सिंह ने बतौर आईएएस बिहार में कई सेक्टर में सराहनीय काम किया। वह नितीश सरकार में बिहार के मुख्य सचिव भी रहे। बाद में वह जदयू में शामिल हो गए। 2019 में मोदी सरकार में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सोम प्रकाश लो प्रोफाइल रहते हुए उद्योग राज्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नए विस्तार में कम से कम दो और पूर्व अफसरशाह को शामिल किया जाना था। लेकिन आखिर वक्त में फैसला बदल दिया गया।

विस्तार

अफसरशाही के घिसे पिटे तरीके पर नाराजगी जता चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में यहां तक कह दिया था कि सरकार क्या बाबुओं के भरोसे ही चलेगी? लेकिन उसी मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में छह पूर्व अफसरशाहों को जगह दी है। 

पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और मौजूदा ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह को नए मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री प्रमोशन दिया गया है। इसी तरह शहरी विकास और उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद संभाल रहे हरदीप सिंह पुरी को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। पुरी भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी रह चुके हैं।

पूर्व विदेश सचिव (आईएफएस) एस जयशंकर बतौर विदेश मंत्री मंत्रिमंडल में कायम हैं जिन्हें मोदी सरकार के विदेश नीति का मुख्य स्तंभ माना जाता है। ताजा मंत्रिपरिषद विस्तार में दो और पूर्व आईएएस अधिकारियों को जगह दी गई है। इनमें जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के आरसीपी सिंह और भाजपा के अश्वनी वैष्णव शामिल हैं। वैष्णव ने 1999 में ओडिशा में आए तूफान में अपनी सूझबूझ से लाखों लोगों की जान बचाई थी।

वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में उन्होंने पीपीपी मॉडल शुरू कराने का श्रेय वैष्णय को ही जाता है। तूफान के बाद के प्रबंधन के सराहनीय काम के बाद उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्र बुला लिया गया था। सेवानिवृत्त होने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

आरसीपी सिंह ने बतौर आईएएस बिहार में कई सेक्टर में सराहनीय काम किया। वह नितीश सरकार में बिहार के मुख्य सचिव भी रहे। बाद में वह जदयू में शामिल हो गए। 2019 में मोदी सरकार में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सोम प्रकाश लो प्रोफाइल रहते हुए उद्योग राज्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नए विस्तार में कम से कम दो और पूर्व अफसरशाह को शामिल किया जाना था। लेकिन आखिर वक्त में फैसला बदल दिया गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Desh

Coronavirus Live: पिछले 24 घंटे में मिजोरम में मिले 301 नए केस, 3674 मरीजों का चल रहा इलाज

14
Entertainment

बॉलीवुड: रिया चक्रवर्ती को याद आए 'मुश्किल वक्त', कहा- आपके कठिन दिनों में जो भी हुआ…'

13
Desh

असम: सीएम सरमा बोले- अगर आरोपी भागने का प्रयास करता है तो पुलिस मुठभेड़ का पैटर्न अपनाया जाना चाहिए

13
Sports

ब्रिटेन: बैसाखियों पर चलने वाली फुटबॉलर फ्रेन किर्बी अब खेलेगी ओलंपिक 

13
Sports

Copa America: अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कोलंबिया को शूटआउट में हराया, फाइनल में ब्राजील से होगी टक्कर

13
Desh

बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सदन में विधान परिषद बनाने का पेश करेंगी प्रस्ताव, कैबिनेट से मिल चुकी है मंजूरी

13
Entertainment

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने अपने एग्स करवाए फ्रीज, मां तनुजा ने फैसले पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

13
Desh

7 जुलाई : आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

12
Desh

किसान आंदोलन: राकेश टिकैत ने कहा, बाल्मीकि समुदाय से किसानों को लड़ाने की साजिश कभी नहीं होगी कामयाब

12
Sports

टोक्यो ओलंपिक: पांच खेलों में बेटियों पर ही होगा दारोमदार, जानें कौन हैं सभी भारतीय महिला खिलाड़ी

12
videsh

अफगानिस्तान: लगातार पकड़ बढ़ा रहा तालिबान, बिगड़ रहे हैं हालात

12
Entertainment

औसत कद-काठी वाले अशोक कुमार कैसे बन गए हीरो, जीजा ने उठाया था मौके का फायदा

To Top
%d bloggers like this: