Desh

केरल: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला ने युवक पर फेंका तेजाब, दो बच्चों की मां है आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 21 Nov 2021 10:19 AM IST

सार

महिला दो बच्चों की मां है। पुलिस ने बताया कि तिरूवनंतपुरम निवासी अरुण कुमार के ऊपर 16 नवंबर को शीबा नाम की महिला ने तेजाब फेंक दिया, पुलिस ने बताया कि उसकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है।

Kerala woman throws acid
– फोटो : Screengrab

ख़बर सुनें

विस्तार

केरल के इडुक्की जिले में एक महिला ने कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवक पर तेजाब से हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को तिरूवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  महिला दो बच्चों की मां है। शनिवार को पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तिरूवनंतपुरम निवासी अरुण कुमार के ऊपर 16 नवंबर को शीबा नाम की महिला ने तेजाब फेंक दिया, पुलिस ने बताया कि उसकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है और चेहरा खराब हो गया है। 

पुलिस के मुताबिक, अरुण कुमार और शीबा की दोस्ती फेसबुक से हुई थी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे से चैट कर रहे थे। बाद में दोनों ने एक दूसरे को अपना-अपना नंबर दिया। फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इसी बीच एक दिन अरुण को पता चला कि महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। वो संबंध समाप्त करना चाहता था, लेकिन उसने उसे ब्लैकमेल करना चाहा और पैसे की मांग की।पुलिस ने आगे बताया कि अरुण कुमार अपने एक रिश्तेदार और दोस्त के साथ अदिमाली में एक गिरजाघर के पास 16 नवंबर को महिला को पैसे देने गया था। इसी दौरान महिला ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। 

सीसीटीवी फुटेज से हुआ मामले का खुलासा

मामले का खुलासा गिरजाघर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से लगा। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि शीबा अरुण कुमार के पीछे खड़ी हैं और उसने आगे आकर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इस दौरान वो भी मामूली रूप से जख्मी हो गई। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया और शीबा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Desh

Coronavirus Update Today 19 Nov : जानिए चंद मिनटों में कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर

To Top
%d bloggers like this: