न्यूज डेस्क, अमर उजाला, त्रिशूर
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 12 Feb 2022 12:39 PM IST
सार
पुदुक्कड़ स्टेशन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद शुक्रवार से एर्नाकुलम-त्रिशूर मार्ग पर ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित थीं।
केरल के त्रिशूर में हुए ट्रेन हादसे के बाद मालगाड़ी को पटरी से हटा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पटरी की मरम्मत का काम किया जा रहा है। जल्द ही आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। दरअसल, यहां के पुदुकड़ स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।
दक्षिण रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पटरी से उतरी मालगाड़ी को पुदुकड़-इरिंजालकुडा डाउन लाइन से हटा दिया गया है। अब ट्रैक को बहाल किए जाने का काम किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई का समय बदला गया है। जानकारी के मुताबिक, अलाप्पुझा एर्नाकुलम जं. एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द कर दिया गया, जबकि अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस को अलाप्पुझा और शोरानूर जंक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
एर्नाकुलम-पलक्कड़ मेमू एक्सप्रेस शनिवार को एर्नाकुलम जंक्शन के बजाय अलुवा से चलेगी। ट्रेन को एर्नाकुलम जंक्शन और अलुवा के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। वहीं एर्नाकुलम जंक्शन केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी समय बदला गया है। पुदुक्कड़ स्टेशन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद शुक्रवार से एर्नाकुलम-त्रिशूर मार्ग पर ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित थीं।
विस्तार
केरल के त्रिशूर में हुए ट्रेन हादसे के बाद मालगाड़ी को पटरी से हटा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पटरी की मरम्मत का काम किया जा रहा है। जल्द ही आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। दरअसल, यहां के पुदुकड़ स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।
दक्षिण रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पटरी से उतरी मालगाड़ी को पुदुकड़-इरिंजालकुडा डाउन लाइन से हटा दिया गया है। अब ट्रैक को बहाल किए जाने का काम किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई का समय बदला गया है। जानकारी के मुताबिक, अलाप्पुझा एर्नाकुलम जं. एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द कर दिया गया, जबकि अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस को अलाप्पुझा और शोरानूर जंक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
एर्नाकुलम-पलक्कड़ मेमू एक्सप्रेस शनिवार को एर्नाकुलम जंक्शन के बजाय अलुवा से चलेगी। ट्रेन को एर्नाकुलम जंक्शन और अलुवा के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। वहीं एर्नाकुलम जंक्शन केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी समय बदला गया है। पुदुक्कड़ स्टेशन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद शुक्रवार से एर्नाकुलम-त्रिशूर मार्ग पर ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित थीं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
goods train derailed, India News in Hindi, indian railways, kerala, kerala train accident, Latest India News Updates, railways news, southern railway, train accident, ट्रेन पटरी से उतरी, ट्रेन हादसा, मालगाड़ी