एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Sun, 05 Sep 2021 11:33 PM IST
हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर लोकप्रियता हासिल की। लेकिन फिर अचानक ग्लैमरस दुनिया से गायब हो गए। ये थी एक्ट्रेस किम यशपाल। किम को लोग भले ही नाम से ना पहचानें लेकिन उनकी फोटो देख जरूर उन्हें वो गाना ‘जिमी जिमी आजा आजा’ याद आ जाएगा। यूं तो किम यशपाल ने अपना फिल्मी करियर बंगाली फिल्म से शुरू किया था, हालांकि वह फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई। इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में मौका मिला और उनकी डेब्यू फिल्म रही साल 1980 में आई ‘फिर वही रात’। इस फिल्म से किम को काफी लोकप्रियता मिली थी। ‘डिस्को डांसर’ का ये गाना किम यशपाल पर फिल्माया गया था। फिल्म में उनके साथ एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी थे और ये हिट रही। किम का फिल्मी करियर भी चल निकला। ‘डिस्को डांसर’ से पहले वो ‘नसीब’ और ‘फिर वही रात’ में काम कर चुकीं थीं। इन फिल्मों में भी किम के काम को काफी पसंद किया गया था।