एजेंसी, न्यूयॉर्क सिटी।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 31 Jul 2021 06:45 AM IST
सार
पहली बार नहीं है जब अमेजन को यूरोपीय संघ के निजी डेटा संरक्षण कानून का उल्लंघन करते धरा गया। पिछले वर्ष नवंबर में भी उस पर प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
एकाधिकार का दुरुपयोग कर उनके कारोबार को नुकसान पहुंचाया है। जुर्माना लगाने वाले लक्जमबर्ग की निजी डाटा संरक्षण आयोग के अनुसार अमेजन ने निजी डाटा प्रोसेसिंग में कई गड़बड़ियां की हैं। खुद अमेजन ने शुक्रवार को अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन में की गई अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इस जुर्माने की जानकारी दी।
इसके अनुसार आयोग ने 16 जुलाई को ही कंपनी पर जुर्माना लगा दिया था। हालांकि अमेजन ने दावा किया कि आयोग के निर्णय में दम नहीं है और वह इसके खिलाफ अपील कर कड़ी कानूनी लड़ने को तैयार है।
पहली बार नहीं है जब अमेजन को यूरोपीय संघ के निजी डेटा संरक्षण कानून का उल्लंघन करते धरा गया। पिछले वर्ष नवंबर में भी उस पर प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे।
अमेजन ने विभिन्न कंपनियों द्वारा उसके प्लेटफार्म पर बेचे जा रहे उत्पादों, यूजर्स की पसंद व आदतों के डाटा का उपयोग कर अपने उत्पादों को अनुचित ढंग से ज्यादा मात्रा में बेचा। अमेरिका ने यूरोपीय संघ की इन कार्रवाइयों का पहले तो यह कहते हुए विरोध किया कि अमेरिकी कंपनियों को परेशान किया जा रहा है।
हालांकि अब वह खुद भी ऐसी ही कार्रवाई इन टेक कंपनियों पर कर रहा है। इनमें से गूगल पर ऑनलाइन सर्च व डिजिटल विज्ञापन के लिए अपने एकाधिकार के दुरुपयोग का आरोप प्रमुख है।