प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
आज के इस डिजिटल युग में ये कहा जा सकता है कि अगर हाथ में मोबाइल फोन है तो बस दुनिया आपकी मुट्ठी में है। हां, लेकिन दुनिया मुट्ठी में करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। हालांकि आज के समय में तो स्मार्टफोन लगभग हर किसी के पास है, जिसका लोग भरपूर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोग स्मार्टफोन की बैटरी से बहुत परेशान रहते हैं। दरअसल, स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में कई लोग मोबाइल कंपनियों को ही दोष देने लगते हैं इस कंपनी की मोबाइल खराब है, उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, जबकि फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की वजह कुछ और भी हो सकती है। सबसे बड़ी दिक्कत तो आपको फोन में पड़े एप ही होते हैं, जो तेजी से बैटरी को खत्म करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे एप के बारे में, जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी को झट से खत्म कर देते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
कैंडी क्रश सागा गेम तो बहुत सारे लोगों के मोबाइल में होंगे। आप भी शायद खेलते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि यह गेम सबसे ज्यादा बैटरी खत्म करता है। अगर संभव हो तो इस गेम को अनइंस्टॉल कर दें।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
तेजी से मोबाइल की बैटरी खत्म करने के मामले में क्लैश ऑफ क्लोन गेम भी कुछ कम नहीं है। यह एप भी बहुत बैटरी खपत करता है। इसे भी हटा देंगे तो बेहतर रहेगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
फेसबुक का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि बैटरी जल्दी खत्म करने में इस एप का भी बहुत बड़ा हाथ है। बेहतर होगा कि आप फेसबुक लाइट का इस्तेमाल करें। यह बहुत कम बैटरी खपत करता है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay
सेकेंड हैंड सामान खरीदने के लिए ओएलएक्स सबसे बेहतरीन एप में से एक है, लेकिन यह बैटरी बहुत खपत करता है। इसलिए अगर जरूरत न हो तो ऐसे एप को फोन में रखने से परहेज करें।