आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। अगर इससे पहले आपने लिंक नहीं कराया तो आपके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सबसे पहले तो आप पैन कार्ड की जरूरत के बारे में जान लें। दरअसल, बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर आयकर रिटर्न भरने तक, लगभग हर जगह पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा अगर कोई वित्तीय लेन-देन भी करना हो तो पैन कार्ड के बिना वह संभव नहीं हो पाता। इसलिए आपके पास पैन कार्ड का होना आवश्यक है और उससे भी जरूरी बात ये कि पैन में दी गई सभी तरह की जानकारियां सही हों, उसमें कोई गलती न हो। हालांकि कई बार पैन कार्ड बनवाने में कोई गलती हो जाती है, ऐसे में लोग सोचने लगते हैं कि इसमें सुधार कैसे होगा? आइए आपको बताते हैं कि पैन कार्ड में हुई किसी भी प्रकार की गलती को घर बैठे कैसे सुधारा जा सकता है?
सबसे पहले तो आप ये जान लें कि अगर ऑनलाइन पैन कार्ड में सुधार करके उसकी हार्ड कॉपी घर मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपसे एक फीस ली जाएगी। लेकिन अगर पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html टाइप करके NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा।इसके बाद एप्लिकेशन टाइप पर जाएं और वहां दिख रहे विकल्प Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card पर क्लिक करें।
फिर आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए, वो भर दें और सही कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आधार, पासपोर्ट या अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे। फिर आपसे भुगतान करने के लिए कहा जाएगा।
भुगतान करने के बाद आपके पास बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजेक्शन नंबर आ जाएगा। इन्हें सेव कर लें और फिर Continue पर क्लिक करें। फिर आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसमें आपको पैन कार्ड की उस गलती के बारे में बताना होगा, जिसे आप सुधरवाना चाहते हैं। बस ये सभी जरूरी जानकारियां भरकर सबमिट कर दें। कुछ ही दिनों में सुधार के साथ आपको अपना पैन कार्ड मिल जाएगा।
