न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 12 Apr 2022 11:31 AM IST
सार
मल्लिकार्जुन खड़गे बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता पवन बंसल से पूछताछ कर रही है।
ख़बर सुनें
विस्तार
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता ही जा रहा है। अब इस मामले में कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को ईडी ने तलब किया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली स्थिति प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच चुके हैं और संबंधित मामले में उनसे पूछताछ जारी है।
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी ईडी ने तलब किया था, उनसे दो धंटे से ज्यादा समय तक अधिकारियों ने पूछताछ की थी।