अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 07 Jan 2022 02:44 AM IST
सार
गोयल ने कहा, विज्ञापन के बाद वैधानिक चेतावनी को इतनी तेजी से बताया जाता है कि कोई उसे सुनकर समझ नहीं सकता।
ख़बर सुनें
विस्तार
अमूमन टीवी और रेडियो विज्ञापन में म्यूचुअल फंड के विज्ञापन के अंत में एक लाइन तेजी के साथ पढ़ी जाती है। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है। गोयल ने कहा, विज्ञापन के बाद वैधानिक चेतावनी को इतनी तेजी से बताया जाता है कि कोई उसे सुनकर समझ नहीं सकता। ऐसे में जिस लिए यह प्रावधान किया गया है वह कैसे पूरा होगा।
गोयल ने देश के स्टॉक एक्सचेंज को भी इस मुद्दे में दखल देकर कंपनियों से बातचीत करने को कहा। एमएसई ने निफ्टी इंडेक्स के 25 साल और देश में डेरिवेटिव बाजार की शुरुआत के बीस साल पूरे होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया था।
उन्होंने कहा, निवेशकों को शेयर बाजार में पूंजी लगाने से पहले अच्छे से जांच परख करना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि वह निवेश करने वाले उत्पादों के बारे में सभी जानकारी एकत्र करें। गोयल ने शेयर बाजार को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करने और दुनिया के शीर्ष तीन एक्सचेंजों में शामिल होने का लक्ष्य लेकर चलने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, किसी भी वित्तीय उत्पाद को भरोसे, पारदर्शिता और जवाबदेही से गुजरने लायक होना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि स्टॉक ब्रोकर, म्यूचुअल फंड और डिपॉजिट के लिए मजबूत कॉमन केवाई सिस्टम को लागू करने के लिए सिंगल वंडो पोर्टल खोला जाए।